यदि आप शेयर मार्केट में निवेश कर अच्छा लाभ कमाना चाहते हैं तो बता दें की यह आपके लिए सुनहरा मौक़ा है। जानकारी दे दें की शेयर मार्केट में तेजी के बीच अच्छे फंडामेंटल वाले शेयरों में यदि आप निवेश करते हैं तो आपको तगड़ा लाभ मिल सकता है। बता दें की ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने मजबूत फंडामेंटल वाले 5 शेयरों को अगले एक साल के लिए खरीदने की सलाह दी है। इनमें आपको 38 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है। आइये अब आपको बताते हैं की ये कौन कौन से शेयर्स हैं।

Mrs. Bectors Food

Sharekhan शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइज 2233 रुपये प्रति शेयर दिया है। बता दें की 20 सितंबर 2024 को यह शेयर 2020 पर बंद हुआ था। इस हिसाब से मौजूदा स्टॉक भाव से 10 फीसदी का रिटर्न मिल ही सकता है।

IPCA

Sharekhan ने ही इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइज 1600 रुपये प्रति शेयर का दिया गया है। 20 सितंबर 2024 को यह शेयर 1440 पर बंद हुआ था। मौजूदा स्टॉक भाव से इस पर आपको 11 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

PNC Infra

PNC Infra नामक इस शेयर को खरीदने की सलाह भी दी गई है। इसका टारगेट प्राइज 600 रुपये प्रति शेयर दिया गया है। 20 सितंबर 2024 को यह शेयर 434 पर बंद हुआ था। मौजूदा स्टॉक भाव से इस पर 38 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

M&M

Sharekhan ने इस शेयर को खरीदने की सलाह भी दी है। इसका टारगेट प्राइज 3431 रुपये प्रति शेयर दिया गया है। 20 सितंबर 2024 को यह शेयर 2946 पर बंद हुआ था। मौजूदा स्टॉक में भाव से इस पर 16 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

Birlasoft

Birlasoft के इस शेयर को भी खरीदने की सलाह दी गई है। इसका टारगेट प्राइज 780 रुपये प्रति शेयर दिया गया है। 20 सितंबर 2024 को यह शेयर 632 पर बंद हुआ था। मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 23 फीसदी रिटर्न आपको मिल सकता है।