नई दिल्ली। जयपुर में भजनलाल सरकार के आने के बाद से दिए जा रहे वादों को पूरा करने का काम जोरो पर चल रहा है। लगातार जयपुर का विकास तेजी से चल रहा है। अब सके बीच राज्य सरकार की र से जनता के लिए खास तोहफा दिया है। जिसके तहत राज्य सरकार द्वारा पंजीकृत गौशालाओं में संधारित गौवंश के अनुदान में 10 प्रतिशत की वृद्धि किए जाने का फैसला लिया गया है। यह वृद्धि अक्टूबर माह से लागू होगी।

गोपालन और पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि राज्य सरकार गौवंश संरक्षण एवं संवद्र्धन के प्रति समर्पित है और इसके लिए वो ठोस कदम उठाने को भी तैयार है। कुमावत ने कहा कि गौशालाओं को मिल रहे अनुदान में वृद्धि से गौशाला प्रबंधकों को लाभ मिलेगा, साथ ही गौवंश को भी सहज सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

यह भी पढ़ें : Tata की कार को सस्ते में खरीदने का मौका, सबसे मजबूत कार

बता दें कि 1 अक्टूबर से बढऩे वाली अनुदान राशि के तहत बड़े गौवंश के लिए 40 रुपए के स्थान पर 44 रुपए और छोटे गौवंश के लिए 20 रुपए के स्थान पर 22 रुपए का अनुदान प्रतिदिन दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : सिर्फ 1 दिन का रख लें ध्यान, फ्लिपकार्ट दे रहा आधे दाम में iPhone 15