नई दिल्ली। देश में  iPhone 16 सीरीज़ के लॉन्च होने के बाद अब Apple अपना अगला नया फोन iPhone SE 4 को पेश करने वाला है। जिसे कपंनी Apple Intelligence फीचर के साथ पेश कर सकती है। इस फोन को लेकर कई तरह की चर्चाएं भी देखने व सुनने को मिल रही है। क्योकि कपंनी इस फोन को सफल बनाने के लिए की तरह के एंडवास फीचर्स दे रही है। साथ ही इस फोन की कीमत भी इतनी कम रखी जा रही है कि लोग स पोन को असानी के साथ खरीद सकते है।. आइए देखें कि Apple इसे सफल कैसे बनाएगा.

iPhone SE 4 कम कीमत में धांसू डिजाइन

Apple के द्वारा पेश किए जाने वाले इस नए फोन iPhone SE 4 iPhone  में सबसे हटकर फीचटर्स देखने को मिल सकते है। इसका डिजाइन काफी कुछ  और iPhone 14,15 जैसा ही रखा गया है।  और इस फोन की कीमत 50,000 रुपये से कम की हो सकती है।

iPhone SE 4 के फीचर्स

iPhone SE 4 के फीचर्स की बात करें तो इस फोन की स्क्रीन 6.1 इंच BOE के OLED डिस्प्ले के साथ आती है। इस फोन में 48MP का रियर कैमरा मिल सकता है इसके साथ ही इसमें ली-आयन बैटरी (मॉडल A2863) 3,279mAh क्षमता की हो सकती है। इस फोन में 8GB रैम के साथ A18 चिपसेट का सपोर्ट मिल सकता है