नई दिल्ली: डिजिटल मीडिया में 5G इंटरनेट का काफी योगदान है। स्मार्टफोन में वीडियो देखना बहुत आसान है। पहले कैसेट लाने का झंझट रहता था। अब स्मार्टफोन में सिर्फ एक ही क्लिक करके मनचाहा वीडियो देख सकते हैं। कलाकार भी अपने वीडियो को आसानी से कई ऑनलाइन प्लेटफार्म पर अपलोड कर सकते हैं। हरियाणवी डांस भी देखना है तो यूट्यूब पर जाकर सुनीता बेबी डांस सर्च कर सकते हैं।

सुनीता बेबी की बोल्ड अदाओं के सामने लोग सपना चौधरी को भूलते नजर आ रहे है। अब हर किसी स्टेज परफार्मेंस में लोग सुनीता बेबी के डांस को देखना ज्यादा पसंद कर रहे है। सुनीता बेबी अपने बोल्ड डांस मूव्स से हमेशा स्टेज पर धमाल मचाती रहती हैं, उनके डांस को देखने के लिए लोग बहुत ही दूर – दूर से देखने के लिए आते हैं। ऐसे में सुनीता बेबी का एक डांस वीडियो यूट्यूब पर काफी ट्रेंड कर रहा है। जिसमें सुनीता बेबी धमाकेदार डांस करते नजर आ रही हैं।

सुनीता बेबी एक अच्छी डांसर होने के साथ सिंगर भी हैं। सुनीता बेबी के इस डांस वीडियो को HD Filam Rajasthani नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। जिसमें सुनीता बेबी ने नीले रंग का सूट पहना हुए है। वीडियो में सुनीता बेबी’ तेरे इश्क में नाचेंगे’ (Tere ishq me naachenge) गाने पर ऐसी अदाओँ को जलवा दिखाती है कि लोग उनपर पैसों की बारिश करने लग जाते है।

Haryanvi dancer sunita baby dance video

सुनीता बेबी के इस कातिलाना डांस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं इस वीडियो को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया जा रहा है, जिसे लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। सुनीता बेबी के स्टेज पर डांस करने का अंदाज और अपने साथ लोगों को नाचने की कला बेहद निखर कर आ रही है।

सुनीता बेबी जब भी स्टेज पर अपने डांस का जलवा दिखाने आती है। उनकी अदाओँ को देख युवा से लेकर बड़े बूढ़े सहित बच्चों भी उनके साथ डांस करने को मजबूर हो जाते है। स्टेज पर उतरते ही सुनीता बेबी अपने लटकों झटकों से लोगों को खुश कर देती हैं। यही वजह है कि लोग उनके डांस के इतने दीवाने है।

सुनीता बेबी का सबसे हॉट डांस भीड़ हुई बेकाबू || Sunita Baby Dance 2023 || Sunit BabbyFull HD