JDA Housing Scheme: जयपुर में जल्द ही आवासीय योजनाओं को लेकर चर्चा तेज हो गई है। जेडीए के पास 3 बड़ी आवासीय योजनाओं के लिए जमीन है। इन तीनों जगह पर सबसे बड़ी संख्या में आवेदन आने की भी उम्मीद है। जिस तरफ जेडीए अपनी योजनाएं लाने जा रहा है, उन जगहों पर अभी ना के बराबर कॉलोनी कटी हुई है। अब हर को अपना घर जेडीए से ली हुई जमीन पर बनाने की कोशिश करेगा। जेडीए ने 3 आवासीय योजनाओं की योजना बना ली है, जल्द ही लॉटरी निकाल दी जाएगी।
जेडीए ने 14 फरवरी को कालवाड़ रोड वाली अपनी अटल विहार आवासीय योजना की लॉटरी निकाल दी। राजस्थान सरकार में नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने अपने हाथों से इस लॉटरी को निकाला। इस योजना में कुल 284 भूखंड थे, जिसके लिए प्रदेश के कुल 83167 अभ्यर्थियों ने भाग्य आजमाया।
जेडीए की साफ़ सुथरी जमीन
जेडीए का प्लॉट लेने के पीछे लोगों की सोच ये होती है कि जमीन साफ़ सुथरी होगी। मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने अपनी बात में यह भी साफ़ किया कि अगले महीने जेडीए 3 और आवासीय योजनाएं लॉन्च करेगा। जयपुर जेडीए की स्कीम में लाखों लोग अपनी किस्मत आजमाते हैं।
JDA New Schemes Jaipur
जेडीए की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक जोन 12 के मंशारामपुरा में रखी जाएगी। यह आवासीय योजना 80 हजार वर्गमीटर में होगी। दूसरी दौलतपुरा, बैनाड़ में आवासीय योजना होगी। इसमें 1.89 लाख वर्ग मीटर के अंदर विभिन्न कैटेगरी के प्लाट काटे जाएंगे। 350 भूखंडों की ऐसे योजना में भी आप आवेदन कर सकेंगे। तीसरी आवासीय योजना जोन 13 में होगी। यह बस्सी के करधनी 250 प्लॉट के करीब की होगी।