Used Maruti Ertiga: बड़े परिवार के लिए बेस्ट विकल्प है 7 सीटर Maruti Suzuki Ertiga कार। नई कार खरीदने के लिए आपके पास बजट कम है तो पुरानी कार खरीदने का सोच सकते हैं। यदि आपको पुरानी ऑल्टो की कीमत में अर्टिगा कार खरीदने को मिल जाए तो फिर क्या ही चाहिए। मारुती अर्टिगा कार को खरीदने से पहले आपको यह सोचना चाहिए कि कमाई में भी यह कार आगे है। इस कार को आप परिवहन में भी चला सकते हैं। व्यावसायिक की तरह काम में लेकर कमाई कर सकते हैं।

महज 2 लाख रुपये में आप इस कार को खरीद सकते हैं तथा कमाई कर सकते हैं। यदि आप इससे कमाई भी नहीं करेंगे तो भी यह आपको महंगी नहीं पड़ेगी। एक Maruti Suzuki Ertiga हालही में ऑनलाइन पोर्टल पर इसी कीमत में लिस्ट की गई है। आपको बता दें कि droom.in पर यह कार आपको महज 2 लाख में मिल रही है।

Maruti Suzuki Ertiga LXi की खासियत

Maruti Suzuki Ertiga LXi का यह मॉडल 2015 में रजिस्टर्ड किया हुआ है। यदि आपको यह कार सही लगती है तथा आप इसको खरीदने का विचार कर रहें हैं तो आप इसको 2,06,000 में खरीद सकते हैं। आपको बता दें की यह कार अब तक 200000 Km की दूरी तय कर चुकी है। यह आपको पेट्रोल और CNG वेरिएंट में मिलती है। ख़ास बात यह है की यह कार First Owner है। इसकी लोकेशन Thane में है। आप इसको खरीद कर अपने एड्रेस पर शिपिंग करा सकते हो। इसका माइलेज 17.5kmpl है।

How to buy Second Hand Maruti Suzuki Ertiga

इसको खरीदने के लिए आपको सबसे पहले droom.in पर जाना होता है। यहां पर दिए गए used car सेक्शन में आप कार का मॉडल तथा कंपनी सर्च करें। अब आप अपने बजट का निर्धारण करें। यहां आपको 3 लाख से कम कीमत में 4 Maruti Suzuki Ertiga अच्छी कंडीशन में दिखाई पड़ेंगी। यहां पर आप अपनी पसंद की कार की डिटेल्स चेक करके book now ऑप्शन पर क्लिक करें। इस प्रकार से आप ऑनलाइन पोर्टल से कार को हैं।