आपको बता दें की Tata Nexon CNG का इंतजार काफी लोग लंबे समय से कर रहें थे। अब टाटा मोटर्स ने इसको भारत में लांच कर दिया है। बता दें की इस गाड़ी को टाटा ने 8 वेरिएंट में लांच किया है। इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 8.99 लाख रुपये रखी गई है। इसमें आपको बहुत से आधुनिक फीचर्स तथा शानदार लुक दिया गया है। आइये अब आपको बताते हैं की इसमें कौन कौन से फीचर्स आपको दिए गए हैं तथा इसका पावर ट्रेन क्या है।
Tata Nexon CNG के फीचर्स
इसमें आपको काफी बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है। बता दें की इसमें पैनोरमिक सनरूफ की सुविधा आपको दी। इसी के साथ इसमें 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम तथा 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी इसमें दिया गया है। इसमें आपको वायरलेस चार्जर, 360 डिग्री सराउंड कैमरा, आठ स्पीकर की सुविधा भी दी हुई है। इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट ऑटो हेडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर्स को भी दिया गया है।
Tata Nexon CNG के वेरिएंट
टाटा नेक्सन सीएनजी को आठ वेरिएंट में लॉन्च किया है। जिनके नाम स्मार्ट (ओ), स्मार्ट+, स्मार्ट+ एस, प्योर, प्योर एस, क्रिएटिव, क्रिएटिव+ और फियरलेस+ एस है। अब यह पेट्रोल, डीजल, ईवी और सीएनजी पावरट्रेन में उपलब्ध है।
Tata Nexon CNG: कीमत
Smart (O) – 8.99 लाख रुपये।
Smart+ – 9.69 लाख रुपये।
Smart+ S – 9.99 लाख रुपये।
Pure – 10.69 लाख रुपये।
Pure S – 10.99 लाख रुपये।
Creative – 11.69 लाख रुपये।
Creative+ – 12.19 लाख रुपये।
Fearless+ S – 14.59 लाख रुपये। ये सभी एक्स शोरूम कीमतें हैं।
Tata Nexon CNG का पावरट्रेन
आपको बता दें की इसमें 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा हुआ है। यह 99 bhp की पावर और 170 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। इस इंजन को छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ में जोड़ा गया है। कंपनी ने अपने इनोवेटिव ट्विन सीएनजी सिलेंडर टैंक को जारी रखा हुआ है। जिससे नेक्सन सीएनजी जुडी हुई है। इसमें आपको 321 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।