Today price list: आज के समय में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। प्रतिदिन के खाने पीने की वस्तुएं भी इससे अछूती नहीं रहीं हैं। दालों व अन्य वस्तुओं पर तेजी एक चलते अब खाद्य तेलों के दामों में भी उछाल आया है। बता दें की तेलों में यह बढ़ोतरी सरकार द्वारा सीमा रिफाइंड पर शुल्क बढाए जाने के कारण हुई है। जानकारी दे दें की अब तक सीमा शुल्क 12.5 प्रतिशत ही लगता था लेकिन अब सरकार ने इसमें बढ़ोतरी कर इसको 32.5 तक करना है। इसी कारण अब पॉम, सूरजमुखी तथा सोयाबीन के तेलों पर 10 से 15 रुपये तक का उछाल आ चुका है।
आम आदमी है चिंतित
अब त्यौहारी सीजन सभी के सामने है। ऐसे में जानकार लोगों का कहना है की फेस्टिव सीजन में तेलों पर 20 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो सकती है। इस स्थिति में आम आदमी तथा गृहणियां काफी चिंतित हैं और तेल के बढे दाम कम करने की डिमांड कर रहीं हैं। बता दें की मुरादाबाद के थोक बाजार से लेकर गलियों में खुली दुकानों में तेल तथा रिफाइंड पर 10 से 15 रुपये का इजाफा हो चुका है। खाद्य तेल के व्यापारियों का कहना है की सरकार ने पॉम, सूरजमुखी तथा सोयाबीन का सीमा शुल्क बढ़ा डाला है। इसी कारण से बाजारों में तेलों के दामों में बृद्धि हो गई है।
खाद्य तेल अब और 10 दिन पहले
सोयाबीन -110- 120
सरसों -140 -170
सूरजमुखी -115- 125
पाम आयल- 100 -110
रिफाइंड – 103 – 118 रुपये प्रति लीटर।
फेस्टिव सीजन में मि सकती है राहत
थोक व्यापारियों का कहना है की दिवाली के आसपास तेलों पर बढ़ी कीमतों से छुटकारा मिल सकता है। उस समय श्रीलंका, बांग्लादेश तथा नेपाल से तेल भारत में आएगा। इन देशों पर किसी प्रकार की कोई ड्यूटी नहीं लगाईं जाती है। अतः दिवाली के आसपास तेलों के बढे दामों में कुछ राहत अवश्य मिले सकेगी। हालांकि जिन देशों के साथ में भारत एक करार नहीं है, वहां से तेल आने में दाम बढ़ोतरी हो रही है।