नई दिल्ली। चाइनीज टेक कंपनी वीवो अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन, Vivo X Fold 4 पर काम कर रही है। ये कंपनी का अगला जेनरेशन का फोल्डेबल फोन होगा। इससे पहले वीवो ने एक्स फोल्ड 3 लॉन्च किया था, और अब कंपनी उसके सक्सेसर को लॉन्च करने की तैयारी में है। हाल ही में कुछ लीक्स सामने आए हैं, जिनसे इस फोन के कई धांसू फीचर्स का पता चला है। सबसे बड़ी खबर तो ये है कि इस नए फोल्डेबल फोन में आपको मिलेगी पूरे 6000mAh की बड़ी बैटरी!
मशहूर टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने ये जानकारी दी है कि वीवो एक्स फोल्ड 4 में एकदम टॉप-लेवल का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलेगा। ग्राफिक्स भी एकदम मक्खन जैसे चलेंगे, क्योंकि इसमें एड्रेनो 750 जीपीयू दिया जाएगा। इस प्रोसेसर में कॉर्टेक्स एक्स4, कॉर्टेक्स ए720 और कॉर्टेक्स ए520 कोर होंगे। मतलब, परफॉर्मेंस के मामले में तो ये फोन किसी से कम नहीं होगा!
वीवो इस फोन में 6000mAh की पावरफुल बैटरी दे सकती है। कमाल की बात ये है कि इतनी बड़ी बैटरी होने के बावजूद ये फोन पतला और हल्का होगा। एक फोल्डेबल फोन का हल्का होना बहुत जरूरी है, क्योंकि इससे यूजर्स को इसे इस्तेमाल करने में बहुत आसानी होती है।
Vivo X Fold 4 का कैमरा भी होगा और भी शानदार!
फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए भी खुशखबरी है! इस फोल्डेबल फोन में 50MP का पेरिस्कोप सेंसर मिल सकता है, जो कि पिछले एक्स फोल्ड 3 जैसा ही शानदार एक्सपीरियंस देगा। इसके अलावा, धूल और पानी से बचाने के लिए इसमें IPX8 की रेटिंग भी मिल सकती है। सिक्योरिटी के लिए, इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है, जो कि हमने इसके पिछले वर्जन में भी देखा था।
Vivo X Fold 4 कब होगा लॉन्च?
लीक्स की मानें तो वीवो एक्स फोल्ड 4 साल 2025 की तीसरी तिमाही में लॉन्च हो सकता है। हालांकि, अभी तक कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है। उम्मीद है कि कंपनी दूसरे प्रीमियम फोल्डेबल फोन्स के मुकाबले इसकी कीमत थोड़ी कम रखेगी।