जयपुर। राजस्थान की हर एक भर्ती में लाखों आवेदन का आना सामान्य बात है। लेकिन चपरासी और सफाईकर्मी जैसी भर्ती में आवेदनों की भरमार हैरान कर देगी। राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती 2025 के लिए हर एक तैयारी कर रहे उम्मीदवार ने अप्लाई किया है। टीचर भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों ने भी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद के लिए आवेदन किया है।

राजस्थान में बेरोजगारी किस कदर फैली हुई है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चतुर्थ श्रेणी की भर्ती के लिए सिर्फ 5 दिनों में ही पौने तीन लाख से ज्यादा आवेदन आ गए हैं! जी हां, राजस्थान में इन दिनों चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन भरे जा रहे हैं, और हालात ये हैं कि 2,77,137 युवा नौकरी पाने की उम्मीद में फॉर्म जमा कर चुके हैं।

Rajasthan Govt Jobs 2025

इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन 21 मार्च से शुरू हुए हैं। खास बात ये है कि इसमें दसवीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए लिखित परीक्षा भी आयोजित की जाएगी।

इस बार इस भर्ती परीक्षा में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में वैकेंसी निकाली गई हैं। कुल 53,749 पदों पर भर्तियां होनी हैं। आवेदन भरने की आखिरी तारीख 19 अप्रैल है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, 25 मार्च तक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद के लिए 2,77,137 आवेदन जमा हो चुके थे।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ही इन आवेदन फॉर्म को भरवा रहा है। बोर्ड ने इस भर्ती परीक्षा की तारीखें भी घोषित कर दी हैं। बोर्ड के मुताबिक, ये परीक्षा आगामी 19 सितंबर से 21 सितंबर तक आयोजित की जाएगी।