मां बनने का सुख हर महिला के लिए अनमोल होता है, लेकिन सोचिए अगर कोई 66 साल की उम्र में 10वीं बार मां बने तो? ये किसी चमत्कार से कम नहीं लगता! ऐसा ही कुछ जर्मनी की एक महिला ने कर दिखाया है, जिसने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है। जर्मनी की रहने वाली अलेक्जेंड्रा हिल्डेब्रांड्ट (Alexandra Hildebrandt) ने 66 साल की उम्र में अपने 10वें बच्चे को जन्म देकर सबको चौंका दिया है। उनका मातृत्व का सफर लगभग पांच दशकों तक फैला हुआ है, क्योंकि उन्होंने अपना पहला बच्चा 1977 में पैदा किया था। ये खबर इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है और लोग इस महिला के गजब के हौसले और मां बनने की भावना को सलाम कर रहे हैं।
66-Year-Old Woman Gives Birth
अलेक्जेंड्रा ने हाल ही में बर्लिन के चैरिटे अस्पताल (Charité Hospital) में 19 मार्च को एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। बच्चे का वजन 3.54 किलो है और महिला ने उसका नाम फिलिप (Philip) रखा है। डॉक्टरों ने सावधानी बरतते हुए बच्चे को जन्म के तुरंत बाद इनक्यूबेटर में रखा ताकि उसकी सेहत का अच्छे से ध्यान रखा जा सके। सबसे ज्यादा हैरानी की बात तो ये है कि अलेक्जेंड्रा ने नेचुरल तरीके से गर्भधारण किया था और इसके लिए उन्होंने IVF या किसी और तकनीक का सहारा नहीं लिया था। ये मामला दुनियाभर के डॉक्टर्स के लिए भी चर्चा का विषय बन गया है। अलेक्जेंड्रा हिल्डेब्रांड्ट का कहना है कि, “ये भगवान का दिया हुआ तोहफा है और मैं इसे एक आशीर्वाद मानती हूं।”
Oldest Woman to Give Birth
इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें हो रही हैं। कुछ लोग इसे ‘चमत्कार’ मान रहे हैं, तो कुछ इसे मेडिकल तौर पर जोखिम भरा फैसला बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “इस उम्र में मां बनना बहुत ही दुर्लभ मामला है, इनकी हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी।” वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, “ये सिर्फ किस्मत की बात नहीं है, बल्कि महिला की मानसिक और शारीरिक ताकत का भी उदाहरण है।” किसी ने ये भी लिखा, “मुझे तो यकीन ही नहीं हो रहा कि 66 साल की उम्र में भी कोई इस तरह मां बन सकता है।”
Elderly Pregnancy Story
आपको बता दें कि अलेक्जेंड्रा सिर्फ एक मां ही नहीं हैं, बल्कि वो एक इतिहासकार और संग्रहालय निदेशक भी हैं। वो बर्लिन के चेकप्वाइंट चार्ली (Checkpoint Charlie) पर बने वॉल म्यूजियम (Wall Museum) की मालकिन हैं। अलेक्जेंड्रा ने अपने पहले बच्चे स्वेतलाना (Svetlana) को 45 साल पहले जन्म दिया था, और 50 साल की उम्र के बाद भी उन्होंने कई बच्चों को जन्म दिया। अलेक्जेंड्रा का कहना है कि, “मैं हमेशा से ही बहुत हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करती हूं। मैं रोज एक घंटा तैरती हूं, दो घंटे दौड़ती हूं, शराब और सिगरेट से बिल्कुल दूर रहती हूं। मैंने कभी गर्भनिरोधक का इस्तेमाल नहीं किया।”
old age pregnancy
विशेषज्ञों का कहना है कि उम्र बढ़ने के साथ गर्भावस्था के दौरान परेशानियां बढ़ सकती हैं, लेकिन मेडिकल साइंस में तरक्की होने की वजह से अब ज्यादा उम्र की महिलाएं भी सुरक्षित रूप से गर्भधारण कर सकती हैं। फिर भी, अलेक्जेंड्रा का मामला बहुत ही खास है और कई लोगों को हैरान कर रहा है।