Best Remote Fans: आजकल बिस्तर से उठकर काम करना कौन पसंद करता है। सब काम बिस्तर पर ही हो तो कैसा लगे। बल्ब जलाने से लेकर पंखा चलाने तक से कंट्रोल होने लगे हैं। अब तक सिर्फ टीवी ही रिमोट से चलते थे। AC के बाद कूलर और पंखे भी रिमोट से चलना शुरू हो गए हैं। अलग से डिवाइस लगा सकते हैं। कुछ कंपनियां रिमोट से चलने वाले पंखे भी बेच रही है। नई तकनीक में आपकी मेहनत को बहुत कम कर दिया गया है। बड़ी कंपनियों में आप अपनी पसंद के पंखे ले सकते हैं।
रिमोट से चलने वाले पंखों की लिस्ट में Atomberg, Havells, Crompton, Usha और Bajaj को रखा है। इन कंपनियों ने ग्राहक की जरुरत के मुताबिक तकनीक ईजाद की है। मल्टीपल स्पीड सेटिंग्स के साथ ही आपको टाइमर मोड्स भी दिया गया है। रिमोट में ही स्विंग कंट्रोल और स्लीप फ्रेंडली साइंलेंट ऑपरेशन के बेहतरीन फीचर्स दिए जा रहे हैं। एनर्जी एफिशिएंट वाले बेहतरीन विकल्प आपको इन कंपनियों में मिल रहे हैं। बिजली की बचत करने के साथ ही रोजाना काम के लिए बेहतरीन है ऑप्शन है। पंखे की स्पीड सेट करने के लिए आप सीधे रिमोट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Best Remote Fans
Havells Stealth Air BLDC के खरीदारों के लिए अच्छी बात तो ये है कि यह एक प्रीमियम और अल्ट्रा साइलेंट सीलिंग फैन है। इस पंखे को खरीदने के लिए आपको थोड़ा सा पैसा ज्यादा खर्च करना पड़ेगा। इस पंखे को एनर्जी एफिशिएंसी और बिजली बचत के हिसाब से तैयार किया गया है। इसमें 5 स्टार BLDC मोटर का इस्तेमाल किया गया है। यह आपकी बिजली खपत को 55% तक कम करती है। इसका RF रिमोट कंट्रोल आपको सासु माँ का जैसा एहसास कराता है। वहीं एयरोडायनेमिक ब्लेड्स बिना आवाज के चलती है। पावर फेलियर के समय भी इसमें रिमोट से संचालित होने की क्षमता है। ऑटोमेटिक शटऑफ और निश्चित समय के लिए 1-4 घंटे का टाइमर भी लगा सकते है।