वनप्लस (OnePlus) अपने नए फोन- OnePlus 13T को लॉन्च करने की तैयारी में है। खबर है कि ये फोन इसी महीने मार्केट में एंट्री कर सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसकी लॉन्च डेट को कंफर्म नहीं किया है। इसी बीच, इस आने वाले फोन का एक हैंड्स-ऑन वीडियो सामने आ गया है। इस वीडियो में फोन के पीछे और साइड का लुक साफ देखा जा सकता है। हालांकि, वीडियो में फोन का पूरा डिजाइन खुलकर सामने नहीं आया है। ये वीडियो वीबो (Weibo) पर पोस्ट किया गया था, जिसे टिपस्टर अभिषेक यादव ने X (पहले ट्विटर) पर शेयर किया है।

वनप्लस का ये फोन पिछले कुछ दिनों से टेक जगत में काफी चर्चा बटोर रहा है। लीक रिपोर्ट्स में इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी कई जानकारियां सामने आई हैं। तो चलिए, जानते हैं कि इस फोन में कंपनी क्या-क्या खास चीजें दे सकती है।

इन फीचर्स के साथ आ सकता है OnePlus 13T

लीक रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस फोन में 1.5K रेजॉलूशन वाली 6.3 इंच की फ्लैट OLED डिस्प्ले दे सकती है। ये डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकती है और इसकी पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स तक हो सकती है। फोन में LPDDR4x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के ऑप्शंस मिल सकते हैं। प्रोसेसर के तौर पर फोन में पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 एलीट (Snapdragon 8 Elite) दिया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दे सकती है।

OnePlus 13T

इन कैमरों में 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर शामिल हो सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आपको इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। वनप्लस का ये फोन 6100mAh की बड़ी बैटरी के साथ आ सकता है और ये बैटरी 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट कर सकती है। कनेक्टिविटी के लिए आपको इस फोन में वाई-फाई 7, 6 और 5 जैसे ऑप्शंस मिल सकते हैं। इसके अलावा कंपनी इस फोन में ब्लूटूथ 5.4 और एनएफसी (NFC) भी दे सकती है।

OnePlus 13T मेटल फ्रेम वाला होगा और इसमें कंपनी हैप्टिक्स के लिए X-axis लीनियर मोटर भी दे सकती है, जिससे आपको बेहतर टच का एक्सपीरियंस मिलेगा। फोन में अलर्ट स्लाइडर की जगह एक नया ऐक्शन बटन देखने को मिल सकता है। दमदार साउंड के लिए फोन में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर दिए जा सकते हैं। ये फोन IP68/69 रेटिंग के साथ आ सकता है, जिसका मतलब है कि ये पानी और धूल से भी सुरक्षित रहेगा। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो ये फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 15 पर काम करेगा।