सिट्रोएन इंडिया (Citroen India) ने अपने SUV लाइनअप को और भी शानदार बनाते हुए एक नया स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है – बेसाल्ट डार्क एडिशन (Basalt Dark Edition)। ब्लैक कलर की शान और एक स्पोर्टी लुक के साथ आई ये SUV अब भारतीय बाजार में धूम मचाने के लिए तैयार है। कंपनी ने इसकी कीमत ₹12.80 लाख (एक्स-शोरूम) रखी है और ये सिर्फ टॉप-स्पेक वेरिएंट में ही मिलेगी। तो चलिए, जानते हैं इस धांसू SUV की डिटेल्स।

इस खास एडिशन के साथ सिट्रोएन (Citroen) ने अपनी पॉपुलर कारें C3 और एयरक्रॉस (Aircross) का भी डार्क एडिशन (Dark Edition) वर्जन पेश किया है। लेकिन सबकी निगाहें तो बेसाल्ट कूपे एसयूवी (Basalt Coupe SUV) पर टिकी हैं, जिसकी पहली चाबी खुद क्रिकेट के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी को सौंपी गई है।

सिट्रोएन बेसाल्ट डार्क एडिशन में क्या है खास?

सिट्रोएन बेसाल्ट डार्क एडिशन की सबसे बड़ी खासियत इसका शानदार लुक है। इसके एक्सटीरियर में पेर्ला नीरा ब्लैक (Perla Nera Black) पेंट स्कीम के साथ डार्क क्रोम का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे और भी प्रीमियम बनाता है। इंटीरियर की बात करें तो ये कार्बन ब्लैक (Carbon Black) थीम और लावा रेड कलर की डिटेल्स के साथ आता है, जो अंदर से भी इसे स्पोर्टी लुक देता है।

इस कार में आपको लेदरेट सीट्स कवर और हाई-ग्लॉस फिनिश भी मिलेगा, जो इसके प्रीमियमनेस को और बढ़ाता है। इसकी बिक्री 10 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है और ये लिमिटेड नंबर्स में ही उपलब्ध होगी, तो अगर आपको ये पसंद है तो जल्दी कीजिए!

लुक्स जो जीत लें दिल

सिट्रोएन बेसाल्ट डार्क एडिशन (Citroen Basalt Dark Edition) वाकई में एक ब्लैक ब्यूटी है। इसका स्लीक डिजाइन, शार्प लाइन्स और ब्लैक-ऑन-ब्लैक थीम इसे सड़क पर सबसे अलग दिखाती है। दिन हो या रात, ये SUV हर एंगल से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचेगी।

धोनी को क्यों मिली पहली यूनिट?

महेंद्र सिंह धोनी, जो खुद स्टाइल और सादगी के लिए जाने जाते हैं, उन्हें इस डार्क एडिशन की पहली यूनिट देकर सिट्रोएन (Citroen) ने एक साफ संदेश दिया है कि ये SUV वाकई खास है और लेजेंड्स के लिए ही बनी है।

Citroen Basalt Coupe SUV

बेसाल्ट डार्क एडिशन (Basalt Dark Edition) की बिक्री सिर्फ कुछ ही यूनिट्स तक सीमित है। इसका मतलब है कि अगर आप इस खूबसूरत ब्लैक SUV को अपने गैराज में देखना चाहते हैं, तो आपको जल्दी फैसला लेना होगा, वरना मौका हाथ से निकल सकता है।

सिट्रोएन बेसाल्ट डार्क एडिशन (Citroen Basalt Dark Edition) सिर्फ एक गाड़ी नहीं, बल्कि एक स्टेटमेंट है। इसका डिजाइन, इंटीरियर और एक्सक्लूसिविटी इसे भीड़ से अलग बनाते हैं। ₹12.80 लाख की कीमत पर ये उन ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है, जो स्टाइल, यूनिकनेस और एक लिमिटेड एडिशन कार का फील चाहते हैं।