वनप्लस (OnePlus) अपनी किफायती सीरीज OnePlus Nord CE को लगातार आगे बढ़ा रहा है। अब खबर है कि कंपनी इस सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन OnePlus Nord CE5 लॉन्च करने की तैयारी में है। इस नए हैंडसेट को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है और पता चला है कि इसमें बहुत ही दमदार बैटरी पैक दिया जा सकता है।

कंपनी ने पिछले साल OnePlus Nord CE 4 लॉन्च किया था, जिसमें पहले से ही 5500mAh की अच्छी बैटरी दी गई थी। लेकिन अब कंपनी बैटरी को और भी बड़ा करने की सोच रही है।

7,100 mAh की बैटरी

लीक्स रिपोर्ट्स की मानें तो OnePlus Nord CE5 में 7,100 mAh की बैटरी दी जा सकती है। इतनी बड़ी बैटरी होने का मतलब है कि ये फोन आराम से 2-3 दिन तक चल सकता है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इस फीचर के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

कौन सा प्रोसेसर होगा?

अगर परफॉर्मेंस की बात करें तो अभी तक प्रोसेसर के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन माना जा रहा है कि Nord CE 5 में Snapdragon 7 Gen 4 या फिर Dimensity 8400 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। या फिर कंपनी कोई और नया प्रोसेसर भी इस्तेमाल कर सकती है।

लॉन्च डेट का इंतजार

उम्मीद है कि OnePlus Nord CE5 को मई के महीने में लॉन्च किया जा सकता है। अगर पुराने ट्रेंड को देखें तो वनप्लस आमतौर पर अपने Nord CE सीरीज के हैंडसेट गर्मियों के महीने में ही लॉन्च करता है। हालांकि, OnePlus Nord CE5 की लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है। आने वाले दिनों में इस हैंडसेट से जुड़ी और भी कई डिटेल्स सामने आ सकती हैं।