सैमसंग (Samsung) का अगला फोल्डेबल स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Fold 7 काफी समय से चर्चा में है और अब इसे लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। माना जा रहा है कि सैमसंग का ये 7वीं जेनरेशन का फोल्डेबल फोन इस साल जुलाई या अगस्त के आसपास लॉन्च हो सकता है। लॉन्च से पहले ही Galaxy Z Fold 7 एक जरूरी बेंचमार्क लिस्टिंग में स्पॉट किया गया है। खबरों की मानें तो इस फोन में सैमसंग का अगला यूआई One UI 8 देखने को मिल सकता है। साथ ही ये एंड्रॉयड 16 के साथ आ सकता है और इसमें पावरफुल Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिल सकता है। तो चलिए जानते हैं इसकी डिटेल्स।

Samsung Galaxy Z Fold 7, जो कि कंपनी का अगला बुक स्टाइल फोल्डेबल फोन होगा, लॉन्च से पहले ही Geekbench की लिस्टिंग में दिखाई दिया है। फोन का मॉडल नंबर यहां SM-F966U बताया गया है। इस लिस्टिंग से ये कंफर्म होता है कि फोन Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा और इसमें One UI 8.0 स्किन मिलेगी। Android 16 का बीटा वर्जन पहले ही कई डिवाइसेज को मिलना शुरू हो गया है।

Features

हालांकि सैमसंग के One UI 8 के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि इसमें थर्ड पार्टी लॉक स्क्रीन विजेट्स देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा, नए मल्टीटास्किंग फीचर्स और बेहतर एक्सटर्नल डिस्प्ले मैनेजमेंट फीचर भी मिल सकता है।

Geekbench लिस्टिंग के अनुसार, Galaxy Z Fold 7 में क्वालकॉम (Qualcomm) का चिपसेट मिलने वाला है, जिसका मदरबोर्ड कोडनेम “sun” बताया गया है। पूरी संभावना है कि ये चिपसेट Snapdragon 8 Elite होगा। हालांकि फोन के बाकी स्पेसिफिकेशन्स जैसे डिस्प्ले और कैमरा के बारे में अभी कोई जानकारी लीक नहीं हुई है। लेकिन फोन में Android 16 का होना कई बड़े अपग्रेड्स की तरफ इशारा करता है। उम्मीद है कि जल्द ही ये फोन और भी सर्टिफिकेशंस में नजर आएगा, जहां से इसके मेन स्पेसिफिकेशन्स की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल फैंस को इस फोन के लॉन्च का बेसब्री से इंतजार करना होगा।