वीवो (Vivo) इस साल अपना सबसे शानदार कैमरा स्मार्टफोन Vivo X200 Ultra लॉन्च करने की तैयारी में है। अब Vivo X200 Ultra लॉन्च डेट (Vivo X200 Ultra Launch Date) भी कंफर्म हो गई है, ये फोन 21 अप्रैल को लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने इस फोन में कैमरे पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया है और ये मार्केट में तहलका मचा सकता है। बताया जा रहा है कि ये फोन खासतौर पर फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए बनाया गया है। इसमें 200MP का पेरिस्कोप कैमरा और साथ में 200mm का डिटैचेबल सुपर टेलीफोटो लेंस मिलने वाला है। अब लॉन्च से पहले इस फोन के कुछ और दमदार स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गए हैं, जिनमें इसके प्रोसेसर, बैटरी और डिस्प्ले के बारे में पता चलता है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं वीवो के इस आने वाले फोन के खास फीचर्स।
Vivo x200 Utra
Vivo X200 Ultra का लॉन्च 21 अप्रैल 2025 को होने जा रहा है और कंपनी ने इसमें कैमरे पर खास फोकस किया है। लॉन्च से पहले अब इसके प्रोसेसर, बैटरी और डिस्प्ले जैसे फीचर्स भी सामने आ गए हैं। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिलने वाला है, जो कि क्वालकॉम का सबसे लेटेस्ट और पावरफुल चिपसेट है। जैसा कि पहले भी कई रिपोर्ट्स में बताया गया है, कंपनी इसमें अपनी खुद की VS1 चिप और V3+ सिलिकॉन चिप का इस्तेमाल करेगी, जो इमेज और वीडियो प्रोसेसिंग में मदद करेंगी। इनकी मदद से कंपनी फोटो और वीडियो क्वालिटी के मामले में बड़ा दांव खेलने जा रही है।
फोन के फ्रंट में 2K डिस्प्ले मिलने वाला है, जो कि Zeiss Master Color डिस्प्ले होगा। ये डिस्प्ले कुछ खास फीचर्स के साथ आएगा। इसमें सर्कुलर पोलराइज्ड लाइट टेक्नोलॉजी होगी, जिसकी वजह से ये आंखों के लिए भी आरामदायक होगा। हालांकि कंपनी ने स्क्रीन साइज के बारे में अभी खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि फोन में 6.82 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। डिस्प्ले पर ऑर्मर ग्लास (Armor Glass) का प्रोटेक्शन होगा। सिक्योरिटी के लिए इसमें अल्ट्रासोनिक 3D फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने वाला है।
Features
पावर के लिए फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी होगी, जिसके साथ 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। फोन में 40W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जाएगा। ये भी कहा गया है कि डिवाइस में बायपास चार्जिंग सपोर्ट भी आने वाला है। फोन की बॉडी की मोटाई 8.69mm बताई गई है, जो कि इतनी बड़ी बैटरी और हैवी कैमरा लेंस के बावजूद काफी स्लिम है। फोन रेड, ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शंस में आ सकता है। सिल्वर वेरिएंट में स्ट्राइप डिजाइन दिया जा सकता है, जिससे फोन को पकड़ने में आसानी होगी। इसके अलावा, ये फोन IP68/69 रेटिंग के साथ भी आएगा, यानी ये पानी और धूल से भी सुरक्षित रहेगा।