रियलमी (realme) ने पिछले साल भारत में अपना धांसू फोन realme GT 7 Pro लॉन्च किया था, जो इंडिया का पहला Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन था। अब कंपनी इस मोबाइल का ‘नॉन प्रो’ मॉडल लेकर आ रही है। ब्रांड ने खुद अनाउंस कर दिया है कि वो आने वाली 23 अप्रैल को realme GT 7 स्मार्टफोन लॉन्च करेंगे। ये रियलमी 5G फोन सबसे पहले चीन में पेश किया जाएगा और उसके बाद दूसरे बाजारों में भी एंट्री लेगा। तो चलिए जानते हैं realme GT 7 की चाइना लॉन्च डिटेल और इसके फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।
realme GT 7 लॉन्च डेट
रियलमी कंपनी 23 अप्रैल को अपने होम मार्केट चीन में एक बड़ा लॉन्च इवेंट करने जा रही है। इसी इवेंट में GT 7 5G फोन टेक मार्केट में उतारा जाएगा। ये लॉन्च इवेंट चीन में शाम 4 बजे शुरू होगा, जो भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर होगा। रियलमी चाइना की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस फोन का पेज लिस्ट कर दिया गया है और आप इस पेज पर realme GT 7 का लॉन्च लाइव देख सकते हैं।
realme GT 7 के स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी GT 7 5G फोन दुनिया का पहला ऐसा मोबाइल होगा जो MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा। ये प्रोसेसर 3 नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना है और इसकी क्लॉक स्पीड 3.73GHz तक हो सकती है। ये मोबाइल 12GB रैम के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जिससे इसकी परफॉर्मेंस काफी स्मूथ रहने की उम्मीद है।
पावर बैकअप के लिए realme GT 7 स्मार्टफोन में 7,000mAh से ज्यादा की बैटरी दी जा सकती है। यहां बैटरी पावर में ‘प्लस’ का निशान लगा है, जिसका मतलब है कि इसमें कुछ और खास भी हो सकता है, जो 23 अप्रैल को ही पता चलेगा। इतनी बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस 5G फोन में 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है। वहीं लीक्स की मानें तो इस रियलमी 5G फोन में 144Hz OLED स्क्रीन दी जा सकती है, जो एक फ्लैट पैनल पर बनी होगी।
Realme GT 7 Pro (पिछला मॉडल)
अगर हम पिछले मॉडल Realme GT 7 Pro की बात करें तो ये इंडिया में दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसके 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत ₹59,999 से शुरू होती है और 16GB रैम + 512GB स्टोरेज वाला मॉडल ₹65,999 में मिलता है। इसमें Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 6.78 इंच की 1.5k 120Hz quad-curved Eco OLED Plus डिस्प्ले और 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।