रियलमी (Realme) ने आखिरकार Realme 14T स्मार्टफोन के लिए भारत में लॉन्च डेट पक्की कर दी है। कंपनी ने लॉन्च से पहले ही इस आने वाले फोन के डिजाइन और रंगों का भी खुलासा कर दिया है। इस स्मार्टफोन के कुछ मुख्य फीचर्स और ये कहां मिलेगा, इसकी जानकारी भी सामने आ गई है। इसी बीच, हाल ही में आई लीक्स और रिपोर्ट्स में इस फोन की संभावित कीमत का भी अंदाजा लगाया गया है। आपको बता दें कि रियलमी ने इसी साल की शुरुआत में देश में Realme 14 Pro सीरीज लॉन्च की थी, जिसमें Realme 14 Pro Lite 5G भी शामिल था। वहीं, Realme 14x 5G को दिसंबर 2024 में पेश किया गया था।

Realme 14T की लॉन्च डेट

रियलमी ने अपने X (पहले ट्विटर) पोस्ट के जरिए कंफर्म किया है कि Realme 14T भारत में 25 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। ये फोन देश में Flipkart और Realme India की ऑफिशियल वेबसाइट (ई-स्टोर) के जरिए खरीदा जा सकेगा। इस फोन को तीन आकर्षक रंगों में पेश किया जाएगा: साटन इंक (Satin Ink), सिल्कन ग्रीन (Silken Green) और वायलेट ग्रेस (Violet Grace)।

Realme 14T का डिजाइन और फीचर्स

कंपनी का दावा है कि Realme 14T में साटन जैसा शानदार डिजाइन दिया गया है। फोन के पीछे ऊपर बाईं ओर थोड़ा उभरा हुआ एक आयताकार कैमरा मॉड्यूल है। इस मॉड्यूल में दो कैमरा सेंसर और एक रिंग जैसी LED फ्लैश लाइट है। फोन के दाईं तरफ वॉल्यूम बटन और पावर बटन दिए गए हैं। फोन में पतले बेजल्स के साथ एक फ्लैट डिस्प्ले है, और सेल्फी कैमरे के लिए डिस्प्ले के ऊपर बीच में होल-पंच कटआउट दिया गया है।

रियलमी का दावा है कि Realme 14T में इस सेगमेंट का सबसे ब्राइट AMOLED डिस्प्ले होगा, जिसकी पीक ब्राइटनेस 2,100 निट्स तक होगी। स्क्रीन 111% DCI-P3 वाइड कलर गैमट को सपोर्ट करती है और इसमें TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन भी है, जो रात में इस्तेमाल करते समय आंखों पर कम जोर पड़ने में मदद करता है।

Best 2025 mobile

कंपनी ने ये भी कंफर्म किया है कि Realme 14T में 50-मेगापिक्सल का AI-पावर्ड मेन रियर कैमरा सेंसर होगा। फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी, जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि ये फोन एक बार चार्ज करने पर 54.3 घंटे तक कॉल टाइम, 17.2 घंटे तक YouTube देखने और 12.5 घंटे तक गेम खेलने का बैकअप दे सकता है। Realme 14T की मोटाई सिर्फ 7.97mm होगी, जो काफी पतला है। ये IP66, IP68 और IP69 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग्स को भी सपोर्ट करता है, यानी धूल और पानी से भी ये सुरक्षित रहेगा।

Realme 14T की संभावित कीमत:

एक पुरानी लीक के मुताबिक, Realme 14T की शुरुआती कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए ₹17,999 हो सकती है। वहीं, 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹18,999 हो सकती है।