Samsung Galaxy Unpacked 2025: सैमसंग ने 22 जनवरी 2025 को अपने Galaxy S25 सीरीज़ को लॉन्च करने की तारीख का ऐलान किया है। यह इवेंट सैन जोस अमेरिका में होगा जहां Samsung Galaxy S25, S25+ और S25 Ultra स्मार्टफोन पेश करेगा। इस बार Galaxy S25 सीरीज़ का मुकाबला iphone 16 से होगा।

Galaxy S25 AI Features Lace

Samsung जल्द ही एक नया स्मार्ट AI पेश करेगा जो आपके स्मार्टफोन के एक्स्पीरियंस को और भी बेहतर बनाएगा। 22 जनवरी को Samsung का Galaxy अनपैक्ड इवेंट सैन जोस में होगा जहां मोबाइल AI के फ्यूचर का खुलासा होगा। इस इवेंट को आप Samsung.com, Samsung Newsroom और YouTube पर भारत के समय अनुसार रात 11:30 बजे लाइव देख सकते हैं।

Pre-reservations start

Samsung ने अपने आगामी स्मार्टफोन के लिए भारत में प्री-रिजर्वेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब ग्राहक Samsung India Store पर जाकर 1999 रुपये का टोकन अमाउंट देकर प्री-बुकिंग कर सकते हैं। इसके साथ ही Samsung कंपनी 5000 रुपये तक के लाभ भी दे रहा है। हालांकि स्मार्टफोन की लॉन्च तारीख और कीमत का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है लेकिन कंपनी ने बताया है कि प्री-रिजर्वेशन 22 जनवरी तक या जब तक प्री-बुकिंग स्टेज शुरू नहीं होता तब तक उपलब्ध रहेगा।

Samsung Galaxy S25 series Expected Feautres

सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज़ अभी डेवलपमेंट में है और इसमें एंड्रॉइड 15 और वन यूआई 6.0 होगा। S25 और S25+ में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED डिस्प्ले और S25 अल्ट्रा में बड़ी कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले हो सकती है। कैमरे की बात करें तो S25 और S25+ में तीन कैमरे होंगे जो कम लाईट में भी बेस्ट हाई क्वालिटी फोटो देंगे। S25 अल्ट्रा में 200MP का प्राइमरी कैमरा और ज़ूम फीचर हो सकता है। इनमें बड़ी बैटरी और फ़ास्ट चार्जिंग 45W+ होने की उम्मीद है। डिज़ाइन में स्लिम बेजल डिजाइन और चार्मिंग कलर हो सकते है।