नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली की मेट्रो इन दिनों  यात्रियों की पहलवानी का अड्डा बनती जा रही है। जिसमें आए दिन लड़ाई झगड़े के वीडियो देखने व सुनने को मिलते रहते है। दिल्ली मेट्रो में पैसेंजर के बीच के लड़ाई-झगड़े के वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते हैं। जिसमें ज्यादातर महिलाएं सीट को लेकर हमेशा बबाल करते नजर आती है। ऐसा ही एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें दिल्ली मेट्रो के महिला कोच में दो महिलाओं  के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिल रही है।

सीट के लेकर भिड़ी दो महिलाएं

सोशल मीडिया पर वायरलहो रहे इस वीडियो में दो महिला पैसेंजर सीट को लेकर ऐसा झगड़ने लगती है कि लोग उनके इस नजारे को देख दहशत में आ जाते है। सीट ना मिलने पर जब  एक महिला पैसेंजर ने दूसरी महिला को यह कहकर बैठने को बोलती है कि आजा मेरी गोद में बैठ जा, जिसके तो दूसरी महिला गुस्से से आगबबूला हो जाती है। फिर बात चीत की जगह हाथापाई के बाद एक दूसरे के बालों की खीचातानी होना शुरू हो जाती है।

दोनों के बीच आपस में हो रही मारपीट के देख बाकी महिला पैसेंजर उन्हें छुड़ाने की कोशिश भी करती है।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो को अब तक साढ़े तीन लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और तकरीबन साढ़े पांच हजार लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। इस वीडियो पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। बता दें, दिल्ली मेट्रो से रोजाना लड़ाई के साथ-साथ अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं।