भारत में बाइक्स का बाजार बहुत बड़ा है और इसकी वजह है इनकी सस्ती कीमत और बेहतरीन माइलेज। इन बाइक्स की मांग सालभर बनी रहती है क्योंकि ये हर महीने पैसे बचाती हैं। अगर आप इस नए साल में एक किफायती 125 सीसी बाइक खरीदने का सोच रहे हैं तो हम आपको भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स के बारे में बताएंगे जो बेहतरीन माइलेज और किफायती कीमत के साथ आती हैं।
Bajaj CT125X Bike
Bajaj CT125X सबसे किफायती 125cc बाइक है जिसमें सिंपल और स्टाइलिश डिजाइन है। इसमें LED DRL के साथ राउंड बल्ब हेडलाइट है। इसका 124.4cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन 10.7 bhp पावर और 11 Nm टॉर्क देता है। शहरों में यह बाइक बेहतरीन हैंडलिंग, दमदार इंजन पर्फॉर्मेंस और आरामदायक राइडिंग का अनुभव देती है।
Honda shine
Honda shine 125cc बाइक भारतीय बाजार में बहुत पॉपुलर है। यह दो वेरिएंट्स ड्रम और डिस्क ब्रेक में उपलब्ध है और पांच कलर में मिलती है। इसमें 123.94cc सिंगल सिलेंडर इंजन है जो 10.59 bhp पावर और 11 Nm टॉर्क जनरेट करता है और पांच-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है।
Hero super splendor
Hero super splendor ड्रम और डिस्क ब्रेक वेरिएंट्स में आती है। इसमें 124.7cc का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो 10.72 bhp की पावर और 10.6 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी चेसिस डायमंड टाइप है जिसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर शॉक्स का इस्तेमाल किया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम में टॉप वेरिएंट में सिंगल डिस्क ब्रेक और बेस मॉडल में दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक दिया गया है।
Honda sp 125
होंडा की एक और शानदार बाइक जिसे आप 125cc कम्यूटर सेगमेंट में देख सकते हैं वह है Honda sp 125। इसका डिजाइन आकर्षक और स्टाइलिश है जो इसे खास बनाता है। एसपी 125 तीन वेरिएंट्स ड्रम, डिस्क और स्पोर्ट्स एडिशन में उपलब्ध है। इसमें 124cc का इंजन है जो 10.72 bhp की पावर और 10.9 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे पांच-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।