सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हमेशा कुछ न कुछ नया ट्रेंड करता रहता है। कभी दिल छूने वाली पोस्ट होती है तो कभी हंसी से पेट में दर्द हो जाता है। लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जो इन सबसे बिल्कुल हटकर है। यह वीडियो एक स्कूल गर्ल के डांस से जुड़ा हुआ है जिसमें वह जबरदस्त मूव्स के साथ डांस करती है। उसके हाहाकारी डांस को देख कर ऐसा लगता है जैसे इंटरनेट भी उसका फैन बन चुका है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म्स पर धूम मचा दी है और लाखों-करोड़ों व्यूज हासिल किए हैं।
सपना चौधरी के गाने पर स्कूल गर्ल ने किया डांस
वीडियो की शुरुआत से ही यह साफ़ होता है कि स्कूल में एक प्रोग्राम आयोजित किया गया है जहां छात्रों के मनोरंजन के लिए डीजे की भी व्यवस्था की गई है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सभी छात्र डीजे की धुन पर मस्ती से डांस कर रहे हैं। लेकिन इस बीच एक स्कूली लड़की का डांस सबका ध्यान खींच लेता है। वह पूरी तरह से अपने डांस में खोई हुई और बाकी सभी से अलग नजर आती है। जहां बाकी सभी छात्र एक साथ डांस कर रहे होते हैं वहीं वह एक अलग ही दुनिया में डूबे हुए दिखती है मानो वह सबको पीछे छोड़ रही हो।
स्कूल गर्ल के गजब डांस मुव्स ने उड़ाया गरदा
जैसे ही डीजे पर लड़की का पसंदीदा गाना बजता है वह तुरंत एक्टिव हो जाती है और डांस करना शुरू कर देती है। लेकिन कुछ ही सेकंड में वह ऐसे शानदार डांस मूव्स दिखाती है कि देखने वाले हैरान रह जाते हैं। हर एक सेकंड के साथ उसका डांस और भी दमदार होता जाता है जिससे हर कोई उसकी ओर आकर्षित हो जाता है। उसकी एनर्जी इतनी जबरदस्त होती है कि आसपास खड़े बाकी छात्र भी उसकी नकल करने लगते हैं। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर once_m0re_ नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है और अब यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।