Oppo Find X8 सीरीज इंडिया में लॉन्च हो चुकी है जिसमें अब तक Oppo Find X8 और Oppo Find X8 Pro मॉडल्स ही पेश किए गए हैं। हालांकि लीक के मुताबिक Oppo जल्द ही इस सीरीज में तीसरा फोन भी लॉन्च करने की योजना बना रही है जो Oppo Find X8 Mini हो सकता है। हाल ही में लीक हुई रिपोर्ट्स में इस स्मार्टफोन के कई अहम फीचर्स का खुलासा हुआ है। खबरों के मुताबिक यह फोन किफायती होने के साथ साथ लेटेस्ट फ़ास्ट MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा। आइए जानते हैं इस फोन की पूरी डिटेल्स।
Oppo Find X8 Mini Specifications (Leaked)
टिप्सटर Digital Chat Station ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म वीबो पर Oppo Find X8 Mini से जुड़ी कुछ नई जानकारी साझा की है। लीक के अनुसार इस फोन में 6.31 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले हो सकती है जिसका रेजलूशन 1.5K पिक्सल तक हो सकता है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर दिया जा सकता है।
Oppo Find X8 Mini में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जिसमें Sony IMX9 सीरीज का प्राइमरी कैमरा शामिल होगा। इसके साथ ही 50MP का हाई-क्वालिटी पेरिस्कोप सेंसर भी मिलेगा जो शानदार फोटोग्राफी अनुभव प्रदान करेगा। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होने की उम्मीद है। इसके अलावा फोन में मेटल फ्रेम और ग्लास बॉडी का डिज़ाइन हो सकता है जो उसे प्रीमियम लुक और मजबूती देगा। फोन में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जा सकता है।
Oppo Find X8 and Find X8 Pro Specs
ओप्पो ने नवंबर में भारत में Oppo Find X8 और Find X8 Pro स्मार्टफोन्स लॉन्च किए थे। इन दोनों मॉडल्स के फीचर्स काफी आकर्षक हैं। Oppo Find X8 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP Sony LYT-700 प्राइमरी कैमरा शामिल है जो हाई क्वालिटी फोटो क्लिक करके देगा। वहीं प्रो मॉडल में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP LYT 808 है जो और भी बेहतरीन फोटोग्राफी अनुभव प्रदान करता है। Oppo Find X8 की कीमत 69,999 रूपये रखी गई है जबकि प्रो मॉडल 99,999 रूपये में उपलब्ध है। दोनों फोन में 16GB तक LPDDR5X RAM और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज मिलती है।