नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते है जो कोई दिल को दहला देते है तो कुछ एकनई सीख देकर जाते है। ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जो हर किसी के दिल को तार तार कर देगा। दरअसल, वायरल हो रहा यह वीडियो एक ट्रेन का है जिसमें एक महिला अपन बच्चे की भूख को मिटाने के लिए जैसे ही ट्रेन से उतरकर दूध लेने के लिए जाती है, कुछ ही देर में ट्रेन चल पड़ती है और महिला प्लेटफार्म पर खड़ी रह जाती है और जाती ट्रेन को देखने लगती है।
प्लेटपार्म पर महिला अपने बच्चे को खुद से दूर जाता देख रोने लग जाती है। तभी गार्ड ने महिला को रोते देखता है तो महिला अपनी पूरी बात उसे सुनाती है। जिसके बाद ट्रेन को तुंरत रोक दिया जाता है।
एक माँ दूध लेने गई, तभी ट्रेन चल पड़ी। गार्ड ने देखा और तभी ट्रेन रुकवाई…. pic.twitter.com/Lf2gZKNN3f
— Dr. Sheetal yadav (@Sheetal2242) January 8, 2025
वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि ट्रेन के रुकते ही महिला तेजी से भागते हुए ट्रेन में चढ़ने के लिए जाती है। इस नजारे को देख हर किसी का दिल पसीज जाता है। इस वीडियो को देख लोग गार्ड की तारीफ कर रहे हैं। क्योंकि गार्ड ने ट्रेन रोककर एक नेक दिल इंसान का काम किया है।
इस वीडियो को एक्स पर @Sheetal2242 नाम के यूजर ने शेयर किया है. जिसे देखने के बाद लोग गार्ड की तारीफ करते नही थक रहे हैं। इस वीडियो को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। जिसे अब तक 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं और गार्ड के लिए तारीफों भर कमेंट कर रहे हैं।