नई दिल्ली। Room Heater Side Effects: सरादी का मौसम शुरू होते ही घर घर में सिगड़ी, कोयले का जलना शुरू हो जाता है। बाहर में लोग लकडियां जलाकर ठंड से बचने का काम करते है। जिनकी घर मे यह सारी सुविधा नही होती है तो वे रूम हीटर की मदद से अपने रूम को गर्म करते है। सर्दियों में रूम हीटर जहां आपको गर्माहट देने में मदद करता है तो वहीं इसके गलत इस्तेमाल से कई घातक नुकसान भी हो सकते हैं, जो आपको सीधे मौंत के घाट उतार सकता है।
जीं हां इस तरह के मामले काफी देखने व सुनने को मिले है। रूम हीटर से सांस की समस्या के साथ आगजनी घटनाएं देखने को मिली है। इसलिए, रूम हीटर का इस्तेमाल करते समय कुछ सावधानियं को बरतना जरूरी है। आइए जानते है कि रूम हीटर का इस्तेमाल करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
रूम हीटर को जब भी कमरे में चालू रखें तो उस रूम में एक पानी से भरी बाल्टी जरूर रखे लें। क्योकि रूम हीटर की ग्रम हवाएं वातावरण की सारी नमी को सोख लेती है। जिससे ड्राई स्किन जैसी समस्या हो सकती है।
पानी से भरी बाल्टी को कमरे में रखने से रूम हीटर चलाने के बाद भी हवा में नमी बनी रहती है। जो मॉइश्चर लेवल को बैलेंस करती है।
रूम हीटर चाली करते वक्त हमेशा ज्वलनशील पदार्थों को वहां से दूर रखें.। इससे आग लगने का खतरा बड़ सकता है. आप रूम हीटर को ऐसी जगह पर रखें जहां से वो पूरे वातावरण को कवर कर सके।
रूम हीटर चलाते समय अस बात का खास ध्यान रखे किं चारों को खिड़की दरवाजे पूरी तरह से बंद न करें। इससे कमरे में घुटन हो सकती है। और सांस लेन की समस्या बढ़ सकती है। इसलिए कमरे की खिड़की या दरवाजे को थोड़ा सा खुला रखें।
रूम हीटर को समय समय पर बंद चालू करते रहेष लागातर जलाने से हीटर ओवरहीट हो सकता है और इससे आग लगने जैसा घटना हो सकती है. कमरा गर्म होने के बाद रूम हीटर को बंद कर दें।