कोमल चौधरी का डांस सपना चौधरी से कम नहीं है। सपना चौधरी और सुनीता बेबी का डांस देखकर हर कोई दीवाना हो जाता। सुनीता बेबी से भी 4 कदम आगे हैं कोमल चौधरी। डांस के मामले में हरियाणवी अदाकारा किसी पॉप डांसर से कम नहीं है। रचना चौधरी डांस करते समय पानी तक अपने शरूर पर उड़ेल लेती है। कोमल चौधरी भी अपने साथ स्टेज पर बूढ़ों को पकड़ लाती है। कोमल चौधरी का डांस एकदम देहाती स्टाइल में होता है। कोमल चौधरी के डांस की पब्लिक फैन है। इंडिया में ऐसे डांस को ही तरजीह दी जाती है। देखा जाए तो अब धीरे धीरे हरियाणवी डांस को लोग शादी ब्याह के आलावा पार्टी फंक्शन में भी शामिल करने लगे हैं।
कोमल चौधरी के मूव्स
दिल टूट गया गाने पर कोमल चौधरी ने जबरदस्त कमर मटकाई है। कोमल चौधरी का डांस देखकर ताऊ ने भी फरमाइश कर दी। कोमल चौधरी ने डांस का वो स्टेप करके ताऊ से जोड़ लिए हाथ। कोमल चौधरी के डांस शो में ज्यादा ताऊ लोग होते हैं। युवाओं की सिर्फ आवाज ही सुनाई देती है। लेकिन ताऊ तो डांस के साथ साथ अपना आपा भी खो देते हैं। हरियाणवी ताऊ तो इस मामले में बहुत आगे होते हैं।
सुनीता बेबी से भी ज्यादा कायल कर देने वाला यह डांस किसी को भी अपना मुरीद कर सकता है। कोमल चौधरी ने सभी स्टेप में डांस किया है। सोने के दौरान सबसे ज्यादा सीटियां बजी। कोमल चौधरी के डांस में मर्दों से ज्यादा झटके देखने को मिलते हैं। कोमल चौधरी के झटके और लटके सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं।