नई दिल्ली। भारत के फोन बाजार में motorola ने इस नए साल में अपने दो ने शानदार फोन को पेश करके अपने यूजर्स को खास तोहफा दिया है। कंपनी ने बजट सेगमेंट में दो नए स्मार्टफोन Moto G 2025 और Moto G Power का 2025 एडिशन अमेरिका और कनाडा में लॉन्च कर दिया है। इन स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी के साथ कई बड़ी खूबियां देखने को मिल रही है। यदि आप भी इस फोन के खरीदने के बारेमें सोच रहे है तो आइए जानते है दोनों फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में

Moto G 2025, Moto G Power 2025 यूएस कीमत

Moto G 2025, Moto G Power 2025 की कीमत के बारे में बात करें तो Moto G 2025 की शुरुआती कीमत $199.99 (लगभग 17,000 रुपये) है। यह 30 जनवरी से अमेरिका में अमेजन, मोटोरोला वेबसाइट में उपलब्ध होगा। वहीं, Moto G Power 2025 की शुरुआती कीमत $299.99 (लगभग 26,000 रुपये) है। यह 6 फरवरी से अमेरिका में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Moto G 2025, Moto G Power 2025 के फीचर्स

Moto G 2025, Moto G Power 2025 के फीचर्स के बारे में बात करें तो Moto G में 6.7 इंच और Moto G Power में 6.8 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया हैं। इस बार मोटोरोला ने दोनों फोन में एक ही मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 SoC दिया गया है। दोनों ही फोन एंड्रॉइड 15 पर काम करते हैं।

Moto G में 4GB रैम + 64GB /रैम के साथ 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, वहीG Power में 8GB रैम के साथ 128GB का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलता है।

Moto G 2025, Moto G Power 2025 की बैटरी

Moto G 2025, Moto G Power 2025 की बैटरी के बारे में बात करें तो Moto G में 5,000mAh की बैटरी 30W चार्जिंग के साथ मिलती है। तो वही G Power में 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Moto G 2025, Moto G Power 2025 काकैमरा

Moto G 2025, Moto G Power 2025 के कैमरे के बारे में बात करें तो Moto G 2025 में 50+2MP (मैक्रो) और 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, तो वही Moto G Power 2025 में 50+8MP कैमरे के साथ 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।