नई दिल्ली। Bigg Boss 18: इस समय छोटे पर्दे पर आने वाला फेमस शो बिग बॉस का 18वां सीजन काफी रोमांचक होते जा रहा हैं। जिसमें प्यार रोमांस के बीच काफी तांडव देखने को मिला है।

अब घर इस घर से एक एक कंटेस्टेंट जाने के बाद केवल 7 कंटेस्टेंट बचे हुए हैं जिनमें विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, शिल्पा शिरोडकर, चुम दारंग और रजत दलाल के नाम शामिल है।लेकिन अब यह गिनता 7 से घटकर 6 होने वाली है। जिसमें बिग बॉस के घर में मिड वीक एविक्शन का ऐलान होने के चलते एक सदस्य घर के बाहर होने जा रहा है।

 कौन हुआ फिनाले से पहले घर से बेघर?

बीते दिनों बिग बॉस 18 के घर से मजबूत कंटेस्टेंट श्रुतिका अर्जुन मिड-वीक एलिमिनेशन में आउट हो गई थीं। इसके बाद  विनर बनने का सपना देख रही चाहत पांडे भी बाहर हो गई। अब इसके बाद एक कंटेस्टेंट के आउट होने की खबर सामने आई है।

चुम दारंग की बिग बॉस से छुट्टी?

सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आ रही हैं कि चाहत पांडे के बाद जो कंटेस्टेंट घर से बाहर हो रही है वह और कोई नहीं बल्कि चुम दारंग (Chum Darang) हैं। जिसने अपनी मजबूत पर्सनैलिटी की वजह से इस घर में खास जगह बनाई थी। इस खबर को सुनने के बाद फैंस भी हैरान हो जाएंगे।