बेस्ट सेल्फी कैमरा और 5G सपोर्ट वाला मिड रेंज बजट में फोन तलाश रहे है। तो oppo आपका यह सपना पूरा करेगा। oppo ने सेल्फी लवर्स के लिए अपना Oppo F27 5G भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। इसमें कंपनी 32MP सेल्फी कैमरा ऑफर करती है। सेल्फी लवर्स के लिए यह फोन बेस्ट माना जा सकता है। इन दिनों फ्लिपकार्ट पर मोन्युमेंटल सेल चल रहा है। इस सेल के तहत Oppo F27 5G काफी सस्ते में सेल हो रहा है। जहां पर ग्राहक को फ़्लैट डिस्काउंट के साथ तगड़ा बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। यदि आप Oppo F27 5G खरीदने का मुड बना चुके है तो आइये इस पर मिलने वाली ऑफर और स्पेसिफिकेशन जान लेते है।
Oppo F27 5G Offer price
Oppo F27 5G 8 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट डिस्काउंट के बाद फ्लिपकार्ट पर 22,999 रूपये में लिस्टेड हुआ है। 19 जनवरी तक चलने वाली इस सेल में किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड से EMI ट्रांजेक्शन करने पर 2000 की छुट मिल जाएगी। HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1500 रूपये की छुट दी जा रही है। Oppo F27 5G पर 22,300 रूपये तक एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी दिया जा रहा है।
Oppo F27 5G Display And processor
Oppo F27 5G में कंपनी ने 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी है। जो 120 HZ का रिफ्रेश रेट प्रदान करती है। इसकी Brightness को 2100 निट्स पीक तक बढाया जा सकता है। इससे धुप में भी डिस्प्ले साफ साफ दिखेगी। प्रोसेसर के तौर पर Oppo F27 5G में मिडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट दिया गया है।
Oppo F27 5G camera and Battery
Oppo F27 5G के बैक साइड फ्लैश लाईट के साथ 50MP का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी खीचने के लिए और वीडियो कॉल करने के लिए 32 मेगापिक्सल का हाई क्वालिटी फ्रंट कैमरा होगा। इसमें आपको 5000 mAh की 45W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट बैटरी मिल जाती है। यह फोन Aendroid पर बेस्ड coloros 14 पर चलने वाला है।