vivo कंपनी के Vivo T3 Pro और T3 Ultra दोनों प्रीमियम फोन है। यह दोनों ही फोन 50MP हाई क्वालिटी कैमरा के साथ आते है। कुछ दिनों पहले कंपनी vivo T3X की कीमत में कटौती की थी। अब कंपनी अपने प्रीमियम फोन Vivo T3 Pro और T3 Ultra पर ख़ास ऑफर लेकर आई है। ऑफलाइन और ऑनलाइन प्लेटफोर्म पर अब Vivo T3 Pro और T3 Ultra दोनों स्मार्टफोन सस्ते में लिस्टेड हुए है। आइये इन फोन पर आपको कितना बेनेफिट्स मिल सकता है और इसकी न्यू प्राइस के बारे में जान लेते है।
Vivo T3 Pro & T3 Ultra New price
कंपनी ने Vivo T3 Pro 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज स्मार्टफोन 24,999 रूपये और 8 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज 26,999 रूपये में लॉन्च किया था। लेकिन अब कंपनी ने दोनों वेरिएंट पर 2,000 रूपये की कटौती की है। जिसके बाद इसके बेस्ड मॉडल्स की प्राइस 22,999 रूपये हो गई है। जबकि T3 Ultra की बात की जाए तो इसका 8 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 31,999 रूपये 8 जीबी 256 जीबी 35,999 रूपये में लॉन्च किया गया था। इन दोनों वेरिएंट पर भी 2,000 रूपये की कटौती की गई है। T3 Ultra बेस्ड मॉडल्स 29,999 रूपये में सेल किया जा रहा है।
Vivo T3 Pro & T3 Ultra Features
Vivo T3 Pro & T3 Ultra दोनों में 6.77 इंच की 120 HZ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दी गई है। जिसकी पीक brightenss को 4500nits तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें कंपनी लेटेस्ट स्नैपड्रेगन 7 जेनरेशन 3 चिपसेट प्रोसेसर ऑफर करती है। अगर बात की जाए कैमरा सेटअप के बारे में तो दोनों स्मार्टफोन में OIS और EIS आधारित 50MP के प्राइमरी कैमरा दिए गए है। जबकि 16 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा होगे। वीवो के Vivo T3 Pro & T3 Ultra फोन में 5500 mAh की बैटरी 80W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है।