ऑनर ने अपना अब तक का सबसे तगड़ा स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। दरअसल ऑनर के HONOR Magic7 Pro के बारे में काफी दिनों से चर्चा हो रही है। यह फोन पहले पिछले साल अक्टूबर में चीन में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने यूरोप मार्केट में HONOR Magic7 Pro लॉन्च किया है। इसमें कंपनी ने अब तक का सबसे तगड़ा Snapdragon 8 Elite Extreme Edition चिपसेट प्रोसेसर दिया है। इसमें कंपनी 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज ऑफर करती है। आइये इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेते है।
HONOR Magic7 Pro Price
HONOR Magic7 Pro 512 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम वेरिएंट की प्राइस 1099.99 यूरो (लगभग 97,000 रूपये) रखी है। कंपनी ने इसे ब्रीज ब्लू, ब्लैक और लूनर शैडो चार कलर के साथ लॉन्च किया है। लेकिन फिलहाल यह डिवाइस यूरोप में सेल के लिए उपलब्ध है। भारत में कब तक लॉन्च होगा इस बारे में कंपनी कोई ऑफिशियल जानकारी नही दी है।
HONOR Magic7 Pro specifications
HONOR Magic7 Pro में मिलने वाले कुछ specifications पर नजर डाल लेते है। सबसे पहले डिस्प्ले की बात की जाए तो 6.8 इंच की फुल एचडी प्लस LTPO OLED डिस्प्ले दी गई है। जो 1280X2800 पिक्सल रीजोलुशन प्रदान करेगी। इसमें कंपनी ने लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite Extreme Edition चिपसेट प्रोसेसर दिया है। बात करे कैमरा की तो स्मार्टफोन के बैक साइड ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमे 50MP का OIS मेन कैमरा है। इसके अलावा 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल और 200 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस उपलब्ध है। जबकि फ्रंट में सेल्फी खीचने के लिए 50MP वाइड एंगल कैमरा 3D डेप्थ के साथ दिया गया है।
वही अगर बात की जाए बैटरी की तो 5270 mAh की पावरफुल बैटरी 100W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। जबकि 80W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। स्मार्टफोन को IP69 और IP68 रेटिंग के साथ पेश किया गया है। इससे फोन धुल पानी से बचा रहेगा। कनेक्टिविटी फीचर्स में 5G, Wi-Fi 7, ग्लोनास, NFC, OTC, ब्लूटूथ 5.4, GPS/AGPS, गैलीलियो और USB Type-C पोर्ट जैसे फीचर्स शामिल है।