सैमसंग कंपनी का प्रीमियम फोन Samsung S23 FE भारी प्राइस कट के साथ सेल हो रहा है। लॉन्च के समय इस फोन की प्राइस 60 हजार के करीब थी। लेकिन अब फ्लिपकार्ट पर रिपब्लिक डेय सेल के तहत यह स्मार्टफोन आधे से भी कम प्राइस में सेल हो रहा है। ग्राहक अगर बैंक ऑफर का बेनेफिट्स लेते है तो काफी सस्ते में Samsung S23 FE को अपना बना सकते है। कंपनी इस फोन में AI फीचर्स देती है। यदि AI फीचर्स वाला फोन मिड रेंज बजट में मिल रहा है तो ग्राहकों के लिए यह फायदे का सौदा हो सकता है। आइये Samsung S23 FE पर मिल रही ऑफर पर एक नजर डाल लेते है।
Samsung S23 FE Offer price
कंपनी ने Samsung S23 FE को दो वेरिएंट 8 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया था। इसके टॉप वेरिएंट की प्राइस लॉन्च के समय 69,999 रूपये थी जबकि बेस्ड मॉडल 59,999 रूपये में लॉन्च किया गया था। बेस्ड मॉडल पर कंपनी ने 5000 रूपये का प्राइस कट किया इसके बाद प्रभावी प्राइस 54,999 रूपये हो गई है। जबकि टॉप मॉडल्स की प्राइस 64,999 रूपये रह गई।
लेकिन अब फ्लिपकार्ट पर बड़े प्राइस कट के साथ बेस्ड मॉडल मात्र 29,999 रूपये सेल हो रहा है। जबकि टॉप मॉडल की प्राइस 32,999 रूपये रखी गई है। इतना ही ग्राहक बैंक ऑफर का लाभ लेकर दोनों ही स्मार्टफोन को और ज्यादा सस्ते में खरीद सकते है। इस फोन पर 9000 रूपये तक एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।
Samsung S23 FE Features
Samsung S23 FE में 6.4 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें आपको 50MP का मेन कैमरा और 10MP का फ्रंट कैमरा मिल जायेगा। इसमें कंपनी 4500 mAh की पावरफुल बैटरी 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ ऑफर करती है। इसमें सिक्युरिटी फीचर्स में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल जायेगा। स्मार्टफोन को हाई रेटिंग मिली है इस वजह से धुल पानी से भी बचा रहेगा।