बजट सेंगमेंट में रेडमी के फोन भारत में खूब पसंद किये जाते है। कंपनी ग्राहकों को खुश करने के लिए हैवी फीचर्स के साथ सस्ते स्मार्टफोन लेकर आती है। जिसमे से Redmi 13C 5G बजट सेगमेंट में बेस्ट फोन माना जाता है। इसमें कंपनी 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा ऑफर करती है। हाई क्वालिटी कैमरा के साथ इस फोन को आप 12,000 रूपये से भी कम में खरीद सकते है। अभी रेडमी की ऑफिशियल वेबसाइट पर Redmi 13C 5G पर 2,000 रूपये की छुट दी जा रही है। आइये Redmi 13C 5G के बारे में विस्तार से जान लेते है।

Redmi 13C 5G Big Discount

Redmi की ऑफिशियल वेबसाइट mi.com पर Redmi 13C 5G इन दिनों 2000 रूपये की छुट के साथ 11,999 रूपये में सेल हो रहा है। जबकि लॉन्च के टाइम इस फोन की प्राइस 13,999 रूपये रखी गई थी। Redmi 13C 5G पर बैंक ऑफर का बेनेफिट्स उठाया जा सकता है। इसमें ग्राहकों को 6 जीबी रैम मिलेगी।

Redmi 13C 5G Features

Redmi 13C 5G की प्राइस कम है लेकिन फीचर्स के मामले में तगड़ा फोन है। इसमें कंपनी लेटेस्ट मिडियाटेक Dimensity 6100 प्लस Soc प्रोसेसर प्रदान करती है। बात की जाए डिस्प्ले की तो 6.74 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। जो 90 HZ रिफ्रेश रेट प्रदान करती है। डिस्प्ले की brightenss को 600 निट्स पीक तक बढ़ाया जा सकता है। Redmi 13C 5G में डिस्प्ले और प्रोसेसर दोनों धांसू लेवल के मिलेगे।

Redmi 13C 5G Camera Battery

Redmi 13C 5G में फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। जबकि 5MP का सेल्फी कैमरा होगा। इस डिवाइस की ख़ास बात यह है की रियर कैमरा फ्लैश लाईट के साथ मिलेगा इस वजह से अँधेरे में भी क्लियर फोटो कैप्चर की जाएगी। बैटरी के मामले भी Redmi 13C 5G तगड़ा साबित होगा। रेडमी इसमें 5030 mAh की बैटरी ऑफर करती है। स्मार्टफोन पर डिस्काउंट लेने के लिए रेडमी की ऑफिशियल वेबसाइट से इस फोन को खरीदा जा सकता है।