नई दिल्ली। Vivo ने एक से बढ़कर एक फीचर्स के फोन बाजार में पेश किए गए है। जिसमें अब वो जल्द ही मार्केट में अपनी V50 सीरिज को पेश करने की तैय़ारी कर रहा है। कंपनी ने अक्टूबर 2024 में V50 फोन IMEI डेटाबेस में V2427 मॉडल नंबर को पेश किया था जिसके बाद इस फोन को कई सर्टिफिकेशन प्लेटफार्म्स जैसे कि ईईसी (यूरोप), बीआईएस (भारत), टीडीआरए (यूएई) पर देखा गया है। सामने आई तस्वीरों से इसके फीचर्स का भी खुलासा हो गए है। आइए जानते है Vivo V50 की खासियत के बारे में

Vivo V50 Design

सामने आई तस्वीरों से पता चलता है कि यह फोन व्हाइट, ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन के साथ उतारा जाएगा। जिसमे इस फोन की लंबाई 165 मिमी और चौड़ाई 75 मिमी है, इस फोन में कैमरा सेटअप ओवल शेप में है, जिसमें दो कैमरे देखने को मिल रहे हैं।

Vivo V50 Specifications (Expected)

Vivo V50 के फीचर्स के बारे में बात करे तो इस फोन को कपंनी 12GB RAM + 256GB स्टोरेज और 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश कर सकती है।  इसमें आपको 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह फोन Vivo S20 का एक मोडिफाइड वर्जन पर आधारित है V50 के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह फोन एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड फनटच OS 15 पर काम करेगा।