नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक माने जाने वाली , Jio इस समय तगड़ा झटका झेल रही है। और इसी के साथ एयरटेल, और Vi का भी ऐसा ही हाल है। क्योकि इस कपंनियों ने जब से अपने  रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में बढ़ोत्तरी की है जब से इनके यूजर्स BSNL की ओर तेजी से शिफ्ट होने लगे है। BSNL ने भी इस समय अपने रिचार्ज प्लान घटा दिए है।

यदि आप Jio, Airtel के रिचार्ज प्लान से तंग आकर BSNL की ओर जाना चाहते है तो BSNL भी अपने  ग्राहकों को खुश करने के लिए  4G सेवाओं के देने के साथ साथ 5G की ओर अग्रसर होने वाली है। अब आप जल्द से जल्द इन सेवाओं को लेकर तेजी से BSNL की नेटवर्किंग सेवाएं ले सकते है।

BSNL ने ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए 4G सिम लेने के कई विकल्प दिए हैं. आप इसे बाजार से, BSNL के ऑफिस से, या घर बैठे मंगवा सकते हैं। इस समय लोग जियो को छोड़ तेजी से BSNL की तरफ बढ़ रहे हैं। अगस्त की रिपोर्ट की मानें तो BSNL के कुल ग्राहक 40 लाख हो गए हैं। इसके लिए आप बड़ी ही असानी के साथ अपना सिम खुद ही एक्टिवेट कर सकते हैं।

How to activate new BSNL SIM card

BSNL सिम कार्ड के एक्टिवेट करने के लिए पहले सिम को मोबाइल फोन में डालें.

फोन को रीस्टार्ट करें।

इसके बाद तब तक इंतजार करें जब तक कि आपके फोन में नेटवर्क सिग्नल न आ जाए।

अपने फोन की फोन ऐप को खोलें।

उसमें 1507 नंबर पर कॉल करें।

कॉल के दौरान आपसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी पूछी जाएगी।

टेली-वेरिफिकेशन के लिए दिए गए निर्देशों का पालन करें।

आपको कुछ इंटरनेट सेटिंग्स दी जाएंगी, जिन्हें सेव करें।

अब आपका BSNL सिम एक्टिव हो गया है.

आप अपने सिम कार्ड से कॉल और इंटरनेट की सेवाओं का फायदा उठा सकते हैं।