नई दिल्ली।  Tiago, Tigor & Tiago EV: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स का इन दिनों बाजार में तहलका मचा हुआ है। क्योकि कपंनी की ओर से एक साथ तीन नई शानदार कारों को लॉन्च करके की बड़ी दिग्गज कपंनियों का मार्केट डाबाडोल कर दिया है। कंपनी ने नई अपडेटेड कारो में टाटा टिएगो हैचबैक, टिगोर सेडान और टिएगो ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल) को भारत के बाजार पर आधिकारिक तौर पर उतार दिया है। जिसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है।

इन कारों को यदि आप खरीदने के बारे में सोच रहे है तो इन्हें कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के पास जाकर अपनी मनपसंद कार को बुक करा सकते है। कपनी ने अपने क्षेत्र का विस्तार करने के लिए टियागो को पेट्रोल वर्जन, सीएनजी और इलेक्ट्रिक वर्जन के साथ पेश कर रही है. दोनों कारें मैनुअल ट्रांसमिशन (MT) और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (AMT) विकल्पों में उपलब्ध होंगी।

हैरियर.ईवी और टाटा सिएरा को किया लॉन्च

टाटा मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश चंद्रा ने बताया है कि हमारी ओर से ग्राहको के सुविधा को ध्यान में रखते हुए नई तकनीक के साथ  एसयूवी हैरियर ईवी को पेश किया है। इसके अलावा कंपनी ने अपना 20 साल से पुराने मॉडल ‘टाटा सिएरा’ के नए अवतार से भी पर्दा उठा दिया है। इसे कार को पहली बार 1991 में पेश किया गया था लेकिन कई साल पहले इसे बंद कर दिया गया था।

पहले दिन 32 गाड़ियां की लॉन्च

ऑटो एक्सपो के आयोजन के दौरान टाटा मोटर्स की ओर से 18 नई कारों और एसयूवी को पेश किया गया है। इसके अलावा टाटा मोटर्स ने कमर्शियल सेगमेंट में 14 नए वाहन जिसमें टाटा मोटर्स की बसों के साथ मिनी ट्रक और पिकअप से लेकर मध्यम एवं भारी ट्रकों के वाहन शामिल है उन्हें इलेक्ट्रिक वाहन के साथ कपंनी पेश कर रही है।