नई दिल्ली। obotaxi Price Comparison With Fortuner: अभी तक ऑटो सेक्टर में आपने ऐसे शानदार फीचर्स के वाहनों  देखें होगें, जो आपको सुविधाजनक रूप से शान की सवारी करा सके। खतरे के आने से पहले उसमें लगे ब्रेक से आप बच सकें। लेकिन अब मार्केट में ऐसी कार आने वाली है। जो बिना किसी ड्राइवर के मदद से आपकों आपके पड़ाव तक पहुचाने का काम करेगी।

जी हां टेस्ला कपंनी जल्द ही इस शानदार रोबोटैक्सी को दुनिया के सामने पेश करने वाली है। जो बिना ड्राइवर कार होगी।टेस्ला ने अपनी इस रोबोटैक्सी कार को साइबरकैब (Cybercab) नाम दिया है। कंपनी का उद्देश्य है कि ट्रांसपोर्टेशन सेक्टर को अब पूरी तरह से ड्राइवरलैस बना दिया जाए।

Tesla का Robo इवेंट

कैलिफोर्निया में आयोजित किए गए रोबो इवेंट में टेस्ला ने रोबोटैक्सी से पर्दा हटाया।  इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग एलन मस्क की सोशल मीडिया बेवसाइट एक्स (X) पर की गई। एलन मस्क ने इस इवेंट में कहा कि उन्हें रोबोटैक्सी की ट्रांसफॉर्मेटिव पावर एक विश्वसनीयता की छाप बनकर उभरेगी।

कब होगा Robotaxi का प्रोडक्शन शुरू?

एलन मस्क ने रोबोटैक्सी के अभी केवल प्रोटोटाइप को भी दुनिया के सामने पेश किया है जबकि इस पर बहुत काम का होना बाकि है। इस  गाड़ी को पेश करने से पहले कई तरह की अप्रूवल प्रक्रियाओं से होकर गुजरना पड़ेगा।, क्योंकि अभी के समय में लोग ऑटोनेमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी से जुड़े हुए है।

Elon Musk की रोबोटैक्सी की कीमत?

एलन मस्क की इस रोबोटैक्सी की कीमत के बारे में बात करें तो यह 30 हजार डॉलर यानि भारतीय करेंसी के अनुसार 25 लाख रुपये के करीब की हो सकती है।