नई दिल्ली। दीपावली के खास त्यौहार पर यदि आप बाइक खऱीदने के बारे में सोच रहे है तो आज हम आपको ऐसी ही शानदार बाइक के बारे में बता रहे है। जिनकी मार्केट में काफी डिमांड है। और अपने माइलेज के चलते यह बाइक तेजी सेसेल की जा  रही है। सबसे खास बात यह है कि इन बाइक्स की कीमत भी काफी कम रखी गई है। और माइलेज 100Km या उससे ज्यादा का देती है। इन सभी खूबियो वाली इन बाइक को यदि आप खरीदना चाहते है तो आइए जानते है इन मोटसाइकिल के नाम के साथ खासियत के बारे में..

Freedom 125 CNG

सबसे शानदार माइलेज देने वाली बाइक में पहला नाम बजाज फ्रीडम का आता है। इसमें 125cc सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है जो पेट्रोल और CNG दोनों पर चल सकता है। इंजन 9.5 PS और 9.7 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इस मोटसाइसिकल में CNG सिलेंडर आपको सीट के नीचे मिलेगा। इसमें 2KG का CNG सिलेंडर और 2 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया है। यह बाइक 100Km का माइलेज देती है। इसकी कीमत को देखे तो  NG04 डिस्क LED वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपए, NG04 ड्रम LED वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1.05 लाख रुपए और NG04 ड्रम वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 95 हजार रुपए है

Hero Splendor

शानदार माइलेज देने वाली बाइक में दूसरा नाम Hero Splendor का आता है। इसमें 97.2cc का एयर कूल्ड, 4-स्ट्रो, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो पेट्रोल और CNG दोनों पर चल सकता है। यह इंजन हैं। 5.9 kW की पावर और 8.05 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। यह बाइक 80 से 85Kmpl  का माइलेज देती है। इसकी कीमत को देखे तो ड्रम ब्रेक वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 75,441 रुपए, i3S ड्रम ब्रेक वेरिएंट  की कीमत 76,786 रुपए, i3S ड्रम ब्रेक वेरिएंट  (ब्लैक एंड एक्सेंट) की कीमत 76,786 रुपए और i3S मैट एक्सिस ग्रे की कीमत 78,286 रुपए है।

Bajaj CT 110X

शानदार माइलेज देन वाली बाइक में तीसरा नाम  Bajaj CT 110X और CT 125X का आता है।यह बाइक 70Kmpl से ज्यादा का माइलेज देती है। CT 125X में 124.4cc का इंजन मिलता है, जो 10.9 PS का पावर और 11 Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखताहै। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 77,216 रुपए है। वहीं, CT 110X में 115.45cc का इंजन मिलता है, जो 8.6 PS का पावर और 9.81 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 70,176 रुपए है।

Bajaj Platina 100

(माइलेज 70Kmpl)

शानदार माइलेज देन वाली बाइक में चौथा नाम Bajaj Platina 100 का आता है। इसका माइलेज भी 70Kmpl के आसपास का है। इस गाड़ी में 102 cc का इंजन दिया गया है, जो 7.79 PS का पावर और 8.34 Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इंजन को 4-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 68,685 रुपए है।