हुआवई ने चीन में अपनी नई Nova 13 सीरीज़ को लॉन्च किया है, जिसमें Huawei Nova 13 और Huawei Nova 13 Pro शामिल हैं। ये स्मार्टफोन्स अपने एडवांस्ड कैमरा सेटअप और दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। हालांकि, हुआवई भारत में एक्टिव नहीं है, लेकिन ग्लोबल मार्केट में कंपनी की पकड़ बनी हुई है।

Huawei Nova 13 में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया गया है। फोन के फ्रंट में 60 मेगापिक्सल का पावरफुल सेल्फी कैमरा मौजूद है।

वहीं, Huawei Nova 13 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP मेन सेंसर के साथ 12MP का टेलीफोटो और 8MP का अल्ट्रा-वाइड मैक्रो लेंस शामिल है। इसके साथ ही 60MP फ्रंट कैमरा 5x जूम फीचर से लैस है, जो फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है।

Huawei Nova 13 Pro का प्रोसेसर

दोनों फोन HarmonyOS 4.2 पर काम करते हैं और इनका प्रोसेसर हुआवई का ही Kirin 8000 ऑक्टा-कोर चिपसेट है। यह फोन 12GB रैम के साथ 256GB, 512GB, और 1TB स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध हैं। बैटरी के मामले में भी यह फोन दमदार हैं। Huawei Nova 13 और Nova 13 Pro दोनों में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Huawei Nova 13 Pro की कीमत

कीमत की बात करें तो Huawei Nova 13 का 256GB वेरिएंट लगभग 31,800 रुपये में और 1TB मॉडल 41,200 रुपये में उपलब्ध है। वहीं, Huawei Nova 13 Pro की कीमत 43,600 रुपये से शुरू होकर 53,000 रुपये तक जाती है।