नई दिल्ली। जैसे जैसे धनतेरस नजदीक  रहा है वैसे वैसे सोने चांदी की कीमतें आसमान को छूते नजर आ रही है। लोग इन कीमतो को सुन पसीना पसीना हुए जा रहे है। सोने चांदी की दुकान में भीड़ का लगना भी बंद हो गया है। लोग अब इनकी कीमतों के गिरने का इंतजार कर रहे है।

नई दरों के बाद सोने की कीमत 80,000 के पार करते हुए नजर आ रही है और चांदी के रेट 98,000 के करीब पहुंच गए है। आईए जानते है अलग अलग शहरों के 18, 22 और 24 कैरेट वाले सोने की कीमत….

18 कैरेट सोने का आज का भाव

दिल्ली सराफा बाजार में सोने की कीमत देखें तो10 ग्राम सोने की कीमत 60,340/- रुपयेके करीब की है।

वहीं कोलकाता और मुंबई सराफा बाजार में 60, 220/- के करीब बता जा रहा है।

इंदौर और भोपाल में सोने का कीमत 60, 260 चल रही है।

चेन्नई सराफा बाजार में सोना 60,600/- रुपये की कीमत पर ट्रेड कर रही है।

22 कैरेट सोने का आज का भाव

यदि आप भोपाल और इंदौर से 22 कैरेट सोना लेते है तो 10 ग्राम सोने की कीमत 73 650/- रुपये ।

वहीं जयपुर, लखनऊ, दिल्ली सराफा बाजार में 22 कैरेट सोना वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 73, 750/- रुपयेके करीब की दर्ज की गई है ।

हैदराबाद, केरल, कोलकाता, मुंबई सराफा बाजार में 73,600/- रुपये ट्रेंड कर रहा है।

24 कैरेट सोने का आज का भाव

भोपाल और इंदौर में आज 24 कैरेट वाले10 ग्राम सोने की कीमत 80, 340 रुपये,

दिल्ली जयपुर लखनऊ और चंडीगढ़ सराफा बाजार में 24 कैरेट वाले10 ग्राम सोने की कीमत 80, 440/- रुपये।

और हैदराबाद, केरल, बैंगलुरू और मुंबई सराफा बाजार में 24 कैरेट वाले10 ग्राम सोने की कीमत 80, 290/- रुपये ।

चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 80, 290/- रुपये पर ट्रेंड कर रहा है।

Shanivar Silver Latest Rates

जयपुर कोलकाता अहमदाबाद लखनऊ मुंबई दिल्ली सराफा बाजार में 01 किलोग्राम चांदी की कीमत 98, 000/- रुपये ।

चेन्नई, मदुरै , हैदराबाद,और केरल सराफा बाजार में कीमत 1,07, 000/- रुपये है।

भोपाल और इंदौर में 1 किलो चांदी की कीमत 98, 000/ रुपए चल रही है।