दिवाली से पहले स्मार्टफोन बाजार में रौनक बढ़ने वाली है, क्योंकि इस महीने के अंत तक कई प्रमुख कंपनियां अपने नए फ्लैगशिप डिवाइसेस लॉन्च करने वाली हैं।

Xiaomi, iQOO और OnePlus जैसे बड़े ब्रांड्स 29 से 31 अक्टूबर के बीच अपने नए स्मार्टफोन्स बाजार में उतारने की तैयारी में हैं। चलिए जानते हैं इन अपकमिंग स्मार्टफोन्स के बारे में:

Xiaomi 15 सीरीज

शाओमी अपनी फ्लैगशिप 15 सीरीज को 29 अक्टूबर को चाइना में लॉन्च करने जा रहा है। इसमें Qualcomm का लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और 6.46 इंच का 1.2K 120Hz OLED डिस्प्ले होगा। प्रो वेरिएंट में इससे बड़ी स्क्रीन होने की उम्मीद है। फोन की बैटरी 5,500mAh की होगी, जो 90W फास्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इस स्मार्टफोन की लांच डेट 29 अक्टूबर है।

Nothing Phone (2a) Community Edition

Nothing फोन का नया कम्युनिटी एडिशन 30 अक्टूबर को ग्लोबली लॉन्च होने जा रहा है। इस फोन की कीमत लगभग 23,999 रुपये हो सकती है और इसमें MediaTek Dimensity 7200 Pro चिपसेट होगा, जो इसे एक बेहतरीन मिडरेंज डिवाइस बनाएगा। बता दें कि ये स्मार्टफोन 30 अक्टूबर को लांच होने वाला है।

Honor Magic 7 सीरीज

Honor अपनी मैजिक 7 सीरीज को 30 अक्टूबर को पेश करेगा, जिसका मुख्य आकर्षण इसका 180MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस है। इस फोन में Qualcomm का नया चिपसेट और 5,600mAh की बैटरी मिलेगी। इस स्मार्टफोन 30 अक्टूबर को लांच होने वाला है।

iQOO 13

iQOO 13 को 30 अक्टूबर को चीन में लॉन्च किया जाएगा। इसमें 6.7 इंच का 2K रेजोल्यूशन वाला BOE Q10 डिस्प्ले होगा, साथ ही Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट और 6,150mAh की बैटरी के साथ 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा। ये स्मार्टफोन 30 अक्टूबर को होगा।

OnePlus 13

OnePlus 13 का फ्लैगशिप फोन दीवाली के दिन, यानी 31 अक्टूबर को चीन में लॉन्च होगा। इसमें Qualcomm का लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और 6,000mAh की बैटरी होगी, जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इस स्मार्टफोन की लांच डेट 31 अक्टूबर है।