Diwali 2024: देशभर में कल यानी 31 अक्टूबर को दिपावाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जाने वाला है। इस दिन की तैयारी लोग लंबे समय से करने लगते है। घर में मां देवी का वास हो, इसके लिए लोग घर ,दुकान की साफ सफाई करने में जुट जाते है।इस त्योहर पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है। दिवाली के दिन घर रोशनी से जगमगाए, इसके लिए लोग रंगबिरगीं लाइट्स लगाते हैं,साथ ही मिट्टी के दीपक जलाते है। लेकिन न दीपक को दीपावली मे जलाने के बाद आप दूसरे दिन इन्हें फेकते तो नही है। जानिए यहां दीपावली के बाद पुराने दीयों का क्या करना चाहिए.
दिवाली के बाद दीयों का क्या करना चाहिए?
ज्योतिषाचार्य को अनुसार दिवाली के दिन लोग रंग बिरगें दीपक को जलाकर मां लक्ष्मी का स्वागत करते हैं। लेकिन दीपावली के दूसरे दिन लोग इन दीपक लोग बाहरही डले रहने देते है या फिर कूड़े-कचरे में डाल देते हैं, लेकिन ऐसा करना गलत है।ये बेहद अशुभ माना जाता है.
दीयों में मां लक्ष्मी का वास होता है। इसलिए इन्हें फेंकना नही चाहिए, बल्कि उन दीयों को संभाल कर रखना चाहिए। आप घर के मंदिर में पूजा करने के दौरान इन दीयों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
लक्ष्मी जी और गणेश भगवान की पूजा में 5 दीपक जलाते हैं, इन दीपक को नदी में विसर्जित कर दें. ऐसा करना शुभ है. नकारात्मकता से बचा जा सकता है.
याद रहे आप पूजा में नए दीपकों का उपयोग करें। यदि वो आपरके घर पर रखे दीपक खंडित हो चुके बै तो उन्हें भूलकर भी ना जलाएं। आप पुराने दीपक से छत, बालकनी, आंगन को रोशनी कर सकते हैं, लेकिन पूजा में हमेशा नया दीपक ही खरीद कर जलाएं।