नई दिल्ली। यदि आप शाकाहारी है, तो यह खबर आपके बेस्ट साबित हो सकती है क्योकि आप जिस फूड का सेव शाकाहारी के रूप में कर रहे है असल में उनके अंदर पूरी मसाहाली चीजों का मिश्रण देखने को मिलता है। जिसे आप हर रोज शाकाहारी समझ कर खाते हैं लेकिन वो शाकाहारी नही बल्कि मंसाहारी होती है आइए जानते है कौन सी हैं वो चीजें..

सूप-

यदि आप बीमारी के दौरान सूप के सेवन करते है, तो बाजार में मिलने वाले जिस सूप को शाकाहारी समझकर खा रहे है। वो आपका फेवरेट सूप शाकाहारी नहीं है। क्योकि रेस्टोरेंट्स में इसको बनाने के लिए जिन सॉसेज का इस्तेमाल किया जाता है वो मछली से पाए जाने वाले उत्पादों से बनता है।

तेल-

बाजार में मिलने वाले तेल में ओमेगा 3 फैटी एसिड्स पाया जाता है जिनमें कुछ तेल ऐसे भी है जिसमें  विटामिन डी के होने का दावा किया जाता है। दरअसल यह तेल भेड़ के मांस से बनता है जिसमें लेनोलिन पाया जाता है।

वाइट शुगर-

वाइट शुगर जिसे आज के लोग शौक के रूप में उपयोग में लाते है। दरअसल इसे बनाने में जानवरों की हड्डियों का इस्तेमाल किया जाता है। ये बोन चार होता है इसलिए अगर शाकाहारी हैं तो इसका सेवन भूल से भी ना करें।

बियर या वाइन-

शराब को बनाने में इजिनग्लास का इस्तेमाल किया जाता है जो फिश ब्लेडर से बनता हैं।

जैम-

अगर आप रोज सुबह के नाश्ते में जैली और जैम का उपयोग करते है तो इसमें जिलेटिन होता है जो जानवरों में पाया जाना वाला प्रोडक्ट है।