नई दिल्ली। जानवर के गुम जान के बाद यूपी ही ऐसा प्रदेश है जहां अधिकारी पूरा जोर लगा देते है। इसी प्रदेश में सपा शासन काल में यूपी के केबिनेट मंत्री रहे आजम खान की भैंसे चोरी होने की कभर से पूरा यूपी हिल गया था जिसे ढूंढने के लिए पुलिस दल का पूरा काफिला लगा था।
अब इसी प्रदेश में एक और मामला देखने को मिल रहा है जिसमें नगरपालिका के अधिकारी ईओ साहब का पालतू कुत्ता टॉमी खो गया है। जिसे ढूंढने में लोग तेजी से लगे हुए है लेकिन 89 दिन बीत जाने के बाद भी उसका कोई अतापता नही है। तब थक-हारकर अधिकारी ने टॉमी का पोस्टर ई-रिश्का पर लगाकर लाउड स्पीकर से अनाउंसमेंट कराना शुरू कर दिया है।
उनके कुत्ते को ढूंढने वालों के लिए 2,000 रुपये की इनाम राशि भी रखी गई है। टॉमी की गुमशुदा होने की खबर अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है।
यह मामला जिले के कस्बा बहजोई का है, जहां नगर पालिका परिषद के अधिकारी भूपराम वर्मा, का वफादार पालतू कुत्ता टॉमी अचानक घर से गायब हो गया। और अभी तक उसका कोई पता नहा है। कुत्ते की काफी तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक नहीं मिल पाया।
अधिशासी अधिकारी ने टॉमी की तलाश करने के लिए लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट करवाने के साथ 2,000 रुपये की इनाम राशि देने की घोषणा की है. इसके लिए बाकायदा ई रिक्शा पर लाउडस्पीकर लगाकर अनाउंसमेंट कराया जा रहा है।