नई दिल्ली। River Indie Electric Scooter:यदि आप काफी कीम कीमत में दमदार फीचर वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के बारे में सोच रहे है तो इस समय लोग ओला, एक्टीवा को छोड़ River Indie Electric Scooter को खरीदना बेहतर समझ रहे है। क्योंकि कपंनी ने अपनी River Indie Electric Scooter में ऐसे फीचर्स दिए है जिसे देख लोग आकर्षित हुए जा रहे है। यदि आप भी इसे खरीदना चाहते है तो आइए जानते है इसके फीचर्स के साथ इसमें मिल रहे ऑफर्स के बारे में..
River Indie Electric Scooter के शानदार फीचर्स
River Indie Electric Scooter के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस स्कूटर में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ 6 इंच डिस्प्ले, एलईडी हेडलाइट, एलईडी, टर्न सिग्नल लैंप, और एलईडी टेललाइट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और पुश बटन स्टार्टजैसे फीचर्स देखने को मिलेगें। इसके अलावा इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर और बूट स्पेस जैसे फीचर्स भी दिए गए है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट और रियर दोनों साइड पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
River Indie Electric Scooter की बैटरी और मोटर पावर
River Indie Electric Scooter की बैटरी के बारे में बात करे तो इस स्कूटर में 4 kWh की IP65 वाटरप्रूफ रेटेड लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जिसे पावर देने के लिए इसमें 6.7 kW की मिड ड्राइव PMSM मोटर है. यह मोटर 26 Nm का टॉर्क और 4500 वॉट की कंटीन्यूअस पावर जेनरेट करने की क्षमता रखता है। जिसके चलते स्कूटर 120 किलोमीटर की रेंज देती है।
River Indie Electric Scooter कीमत और फाइनेंस प्लान
River Indie Electric Scooter की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.38 लाख रुपए है। लेकिन इसमे मिल रहे फाइनेंस प्लान तहत आप इसे मात्र ₹15,000 के डाउन पेमेंट पर घर ले जा सकते है कपंनी इसमें 9.7% ब्याज दर से ₹1,32,462 का लोन आपको दे रही है। जिसमें आपको हर महीने ₹4,256 की EMI भरनी होगी।