नई दिल्ली। भारत के टूव्हीलर बाजार में हीरो मोटोकॉर्प, बजट कम्यूटर सेगमेंट में अपनी मजबूती के साथ पकड़ बनाए हुए है, अब वो बाजार में प्रीमियम मोटरसाइकिल को ज्यादा से ज्यादा उतारने का लक्ष्य बना रहा है। EICMA 2024 के आयोजन में इस कंपनी की तीन बाइक के साथ एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया गया है। जिसमें इसकी Hero XPulse 210 Bike 2024 का नाम भी शामिल है। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। यदि आप इस बाइक को खरीदने का मन बना रहे है तो आइए जानते है XPulse 200 के बारे में..

Hero XPulse 210 Bike 2024 के फीचर्स

Hero XPulse 210 Bike 2024 के फीचर्स के बारे में बात करें तो सके लीक होने से पहले जो की तस्वीरें लीक हो गई हैं, उसके मुताबिक इसमें बड़ा फ्यूल टैंक, वेट ड्रॉप और नए स्टाइल की हेडलाइट्स देखने को मिल सकती हैं। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ अन्य कनेक्टेड फीचर्स के साथ ज़्यादा फीचर-लोडेड LCD कंसोल मिल सकता है

Hero XPulse 210 Bike 2024 का इंजन

Hero XPulse 210 Bike 2024 के इंजन के बारे में बात करें तो इसमें 199.6 cc का एयर-ऑयल कूल्ड इंजन है, जो 8,500 rpm पर लगभग 18 bhp की अधिकतम शक्ति और 6,500 rpm पर 17.35 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।इसके इंजन को इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, जो 3.25 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है।