realme के फ़ोन मार्केट में बढ़ रहे हैं। इन फ़ोन्स में सबसे ख़ास बात है कि ये ख़राब नहीं होते। अच्छा चलने वाला फ़ोन होने के साथ ही यह हैंग भी नहीं होता। ओप्पो और वीवो से भी सस्ते फ़ोन आपको खरीदने हैं तो realme का चुनाव कर सकते हैं। motorola से भी कम कीमत में इतने फीचर्स देने वाली realme एकलौती कंपनी है। मार्केट में realme का फ़ोन अपनी साख के कारण सबसे ज्यादा बिक रहा है। कम कीमत और गुड लुकिंग होने के साथ ही फीचर्स में भी टॉप पर है।

realme NARZO N61 price

इस फ़ोन को 8499 रूपए कीमत में बेचने के लिए लिस्ट किया है। कंपनी ने इस हैंडसेट को बेहद कम कीमत में बेचा जा रहा है। realme NARZO N61 की कीमत वैसे तो 11 हजार रूपए के करीब थी। लेकिन इसे 23 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। फ़ोन को आप किस्तों में भी खरीद सकते हैं। 425 रूपए के करीब आपको क़िस्त मासिक देनी होगी। मासिक क़िस्त में आपसे किसी तरह का ब्याज भी नहीं लिया जाएगा। मोबाइल को किस्तों पर आप खरीद सकते हैं।

realme NARZO N61 Features

रियलमी का यह फ़ोन Android 14 पर काम करेगा। लेटेस्ट एंड्राइड को आप अपडेट कर सकते हैं। फ़ोन में आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए जा रहे हैं। RAM Memory 6 GB वेरिएंट में उपलब्ध है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें Snapdragon का टॉप सेगमेंट जोड़ा गया है। फ़ोन की Memory Storage Capacity 128 GB है। फ़ोन में आपको अच्छी स्पीड के साथ हैंग होने की समस्या से निजात मिल जाएगी। 4 जीबी रैम वेरिएंट में लेने पर आपको कीमत 7499 रूपए ही देनी होगी।

realme NARZO N61 Camera

फ़ोन में आपको 2 रियर और एक फ्रंट कैमरा दिया गया है। फ़ोन में कैमरा क्वालिटी बेहतरीन है। इस फ़ोन में आपको 5000mah की बैटरी मिलेगी। यह बैटरी आपको अच्छा बैकअप देने के साथ ही मूवी देखने और वीडियो बनाने में भी सपोर्ट करेगी।