नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों हेलीकॉफ्टर में आ रही खराबी से जुड़े वीडियो काफी काफी देखने व सुनने को मिल रहे है। अभी हाल में तिरुचिरापल्ली से शारजाह जाने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान के अचानक से तकनीकी खराबी आ जान के बाद वो दो घंटे तक हवा में ही चक्कर लगाता रहा। इसके बाद वो सुरक्षित रूप से उतारा गया। अभी इस घटना को लोग भूल ही नही पाए थे कि नागौर जिले में आज एक बड़ा हादसा होते होते बच गया।

तकनीकी खराबी आ जाने के कारण अचानक वायुसेना के हेलीकॉफ्टर की इमरजेंसी लैडिंग की गई। जिसे जिले के जसनगर क्षेत्र में अचानक हेलीकॉफ्टर को उतारा गया। जिससे गांव में हड़कंप मच गया।

बुधवार को तकनीकी कारणों की वजह से नागौर जिले के जसनगर में वायुसेना के हेलीकॉप्टर इमरजेंसी लैंडिंग की गई।

जोधपुर से जयपुर की ओर जा रहे भारतीय वायुसेना के विमान पर अचानक तकनीकी खराबी आने के कारणों से उसे इमरजेंसी में खेत में उतारना पड़ा।

मेड़ता पुलिस उप अधीक्षक रामकरण सिंह मलिंडा ने बताया कि तकनीकी समस्या के कारण बड़ा हादसा होते होते टल गया। अब इस खराबी को दूर करने के लिए जोधपुर से दूसरे हेलीकॉप्टर से पाट्र्स मंगाए जा रहे हैं। इसके बाद इस हेलीकॉफ्टर को ठीक किया जाएगा।

अचानक से इंडियन एयरफोर्स जेडडी 4150 हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स रुद्र हेलीकॉप्टर की लैंडिंग से इस शहर में हड़कंप मच गया। मौके पर जसनगर चौकी इंचार्ज भोपाल सिंह सहित पुलिस जाप्ता भी तैनात किया गया है।