नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति के पद पर 47वां उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप मिल गए है। इस पद को हासिल करन के लिए उनका सीधा मुकाबला भारतीय मूल की कमला हैरिस से हुआ था। और कुछ अंतर से मिली जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस की दूसरी बार बागडोर संभालने वाले है। लेकिन एक बार फिर व्हाइट हाउस चर्चा में आ गया है।
दुनिया के सुपर पावर देश अमेरिका में व्हाइट हाउस हमेशा से ही चर्चा में रहा है। क्योकि इसके पीछे कारण इसके अंदर मौजूद एक ऐसी आत्मा से ही जो 150 साल से इस हवेली मेम राज कर रही है। 18वीं सदी में तैयार हुआ व्हाइट हाउस में कई राष्ट्रपति आए और इस हवेली के अंदर का अनुभव लेकर गए। क्योंकि इस हवेली के अंदर भूत प्रेतों का राज है। जिनसे अजीबोगरीब और डरावनी आवाजें आती हैं।
व्हाइट हाउस से कई चौंकाने वाले मामले सामने आ चुके हैं, जिसका जीता जागता उदाहरण जिसमें देश के तीसरे राष्ट्रपति थोमस जैफर्सन रहे हैं। जिनके साथ कई डरावने हादसे हुए हैं।
राष्ट्रपति ने पत्नी से कहा था- बचा लो मुझे
साल 1946 में राष्ट्रपति हैरी एस ट्रूमैन ने अपनी पत्नी को एक पत्र लिखकर बताया था,और यह पत्र आज भी व्हाइट हाउस की लाइब्रेरी और म्यूजियम में रखा हुआ है. इस पत्र में लिखा था, ‘मैं डर गया, फिर मैंने अपने कपड़े पहने और दरवाजे पर जाकर देखा तो वहां कोई नहीं था, मैंने हर कमरे में जाकर देखा तो वहां कोई नहीं दिखा, लेकिन जब दरवाजा बंद करके अपने बेडरूम की ओर वापस गया तो देखा तुम्हारे कमरे की ओर जाने वाले रास्ते पर पैर छपे हुए थे, मैंने दरवाजा खुला छोड़ा हुआ था, मैंने जाकर देखा तो कमरे में कोई नहीं था, यह जगह वाकई में डरावनी है, यहां एक घंटे तक ना तो कोई वॉचमैन और ना ही कोई सीक्रेट सर्विस वाला था, तुम आ जाओ और मुझे यहां से बचा कर ले जाओ’।
व्हाइट हाउस में भटकती है इस राष्ट्रपति की आत्मा
वहीं, यूएसए टूडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, व्हाइट हाउस में अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की आत्मा भटकती है। बताया जाता है कि 1865 में अब्राहम लिंकन की हत्या कर दी गई थी। तब से लेकर आज तक इस व्हाइट हाउस के यैलो ओवल रूम और लिंकन बेडरूम में उनकी आत्मा भटकती है। इस चीज को 2018 में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की बेटी जेना और बारबरा ने भी महसूस किया था जिसका खुलासा उन्होने द कैली क्लर्कसन शो में करते हुए बताया था कि उन्हें 1920 में लिंकन के रूम से पियानो के म्यूजिक आवाज सुनाई